रसोई गैस सिलेंडर को लेकर खास खबर है, जिसके बारे में गैस उपभोक्ताओं को जानना बेहद जरूरी है। दरअसल अगर गैस कनेक्शन 5 साल पुराना हो गया है तो गैस सिलेंडर का पाइप बदलना जरुरी होगा। अगर उपभोक्ताओं को गैस एजेंसी के डिलीवरी मैन के पहुंचने पर कोई भी उपभोक्ता गैस पाइप बदलने के लिए इंकार करता है तो कंपनी को किसी तरह की सुविधा नहीं मिलेगी। इसके आलावा दुर्घटना बीमा को भी खत्म कर दिया जाएगा।
गैस ऐजेसियों के लिए निर्देश
इंडियन आयल कार्पोरेशन कंपनी की तरफ से गैस सिलेंडर के पाइप को हर 5 साल में बदलवाने के लिए गैस एजेंसियों को निर्देश दिया है। वहीं गैस उपभोक्ताओं के सिलेंडरों के पाइप बदलने के लिए इसी हफ्ते से काम शुरू किया जाएगा।
बता दें कि गैस कंपनियों का कहना है कि रसोई गैस सिलेंडर में जो पाइप लगता है उसकी उम्र 5 साल होती है। 5 साल के बाद यह पाइप ख़राब होने लगता है। इसके साथ ही गैस लीकेज या अन्य कई तरह समस्यांए आना शुरू हो जाती हैं।
वहीं घरों में सिलेंडर को लेकर दुर्घटना होने का खतरा रहता है। बता दें कि अगर घर में रसोई गैस सिलेंडर की वजह से कोई हादसा होता है तो कंपनी की तरफ से 10 लाख रुपये तक के बीमा का फायदा दिया जाता है। सिलेंडर के फटने से भारी जान-माल का नुकसान होता है। इसी को देखते हुए तेल कंपनी ने हर 5 साल में रसोई गैस सिलेंडर का पाइप बदलने के निर्णय लिया है।
मार्केट का पाइप लगाने से कंपनी नहीं देगी लाभ
कई उपभोक्ता मार्केट में पाइप खरीदकर लग लेते हैं, लेकिन ये पाइप सस्ते होने के साथ आईएसआई मार्का वाले नहीं होते हैं। अगर उपभोक्ता मार्केट से पाइप खरीदकर लगाता है तो तेल कंपनी उसे लाभार्थी नहीं मानेगी। यानी उपभोक्ता को को लाभ नहीं मिलेगा। इधर तेल कंपनी ने नए नियम के मुताबिक सारी गैस एजेंसियां अपने यहां के गैस कनेक्शन तारीख की लिस्ट बनानी शुरू कर दी है।
कितने का आता है आईएसआई मार्का पाइप
अब जिन उपभोक्ताओं के गैस कनेक्शन 5 साल से ज्यादा पुराने हो चुके हैं। उन कनेक्शन धारकों की लिस्ट बनाई जा रही है। लिस्ट तैयार होने के बाद गैस एजेंसी का डिलीवरी मैन या कर्मचारी ऐसे उपभोक्ताओं के घर जाएंगे और उनका सिलेंडर पाइप बदलने के लिए कहेगा। गैस एजेंसी उपभोक्ताओं को 190 रुपये में नया पाइप 190 रुपये में उपलब्ध कराएगी। अगर कोई उपभोक्ता पाइप नहीं लगाता है तो उसे लाभों से वंचित रहना पड़ेगा।