IPL के बाद कोहली की टीम ने रचा इतिहास, साल 2025 में एक और ट्रॉफी पर कब्जा!

नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट टीम के जबरदस्त खिलाड़ी विराट कोहली को लगातार सफलता मिल रही है। हाल ही में आरसीबी टीम को 18 साल बाद पहली IPL ट्रॉफी जिताने के बाद यहां पर बड़ा कारनामा कर डाला है। हालांकि विराट कोहली को यह जीत क्रिकेट में नहीं बल्कि टीम के मालिक के तौर पर मिली है। बता दें कोहली के क्रिकेट के अलावा ऐसे कई काम है, जो लगातार सफल हो रहे है।

विराट कोहली एक मजे हुए खिलाड़ी बन गए है। आईपीएल में पंजाब किंग्स को फाइनल में हराकर खिताब जीता, तो बतौर प्लेयर विराट कोहली की ये पहली आईपीएल ट्रॉफी थी, अब कोहली की टीम ने एक और बड़ा खिताब जीता है। यह नई ट्राफी कोहली के इस टीम ने मोनाको में E1 Series ने जीती है। बता दें कि ब्लू राइजिंग ने लेब्रोन जेम्स, डिडिएर ड्रोग्बा, टॉम ब्रैडी, मार्क एंथनी,राफेल नडाल और मार्सेल क्लेयर जैसे बड़े दिग्गजों के मालिकाना हक वाली टीमों पछाड़ दिया है।

कोहली है ब्लू राइजिंग के सह-मालिक

आप को बता दें कि ई1 एक इलेक्ट्रिक रेसबोट चैम्पियनशिप है। जिसमें महिला और पुरुष पायलट भाग लेते हैं। इसमें इलेक्ट्रिक रेसबर्ड्स में सस्टेनेबल बोट में रेस लगाई जाती है।इस जीत पर विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर कहा, ‘टीम ब्लू राइजिंग ने मोनाको में अपनी पहली E1 सीरीज जीत हासिल की! पूरी टीम को बधाई!’ तो वही टीम ब्लू राइजिंग में कोहली की आदी के मिश्रा के साथ हिस्सेदारी है।

कोहली की कब होगी मैदान पर वापसी?

इस टूर्नामेंट में विल स्मिथ, राफेल नडाल, सर्जियो पेरेज़, डिडिएर ड्रोग्बा और टॉम ब्रैडी बड़े दिग्गजों को हराकर ब्लू राइजिंग ने ट्रॉफी जीत ली है। हालांकि फैन्स को अब कोहली के मैदान पर खेलने का इंतजार हो रहा है। बता दें कि आईपीएल 2025 के बाद से विराट कोहली ने कोई मैच नहीं खेला है। तो वही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के कारण अब कोहली अक्टूबर 2025 में कोई मैच खेल सकते हैं, जब टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया दौरा होगा। जिसमें 3 वनडे मैच होने वाले है।

फाउंडर Rodi Basso ने कही ये बड़ी बात

E1 के सीईओ और फाउंडर Rodi Basso ने इस जीत पर विराट कोहली और उनकी टीम को बधाई दी। उन्होंने आपने बयान में कहा, विराट, आदी, जॉन, सारा और पूरी टीम को उनकी पहली E1 जीत हासिल करने के लिए बधाई।