अब नहीं खरीद पाएगें Bajaj Pulsar N150! कंपनी ने उठाया ये कदम, जानें

नई दिल्लीः देश के बाइक सेगमेंट में हीरो मोटोकॉर्प और बजाज ऑटो की बाइक काफी पसंद की जाती है। जिसमें से बजाज ऑटो की पल्सर सीरीज भारतीय ग्राहकों के द्वारा काफी पसंद की गई। कंपनी ने साल दर साल इस सीरीज में कई बैकों को लांच किया। जो ग्राहकों के बजट और जरूरत के हिसाब अपडेट किया गया। पल्सर सीरीज के एन 150 मॉडल को कंपनी ने युवाओं को ध्यान में रखते हुए बनाया है। हालांकि 150 बाइक को खरीदने वाले ग्राहकों को बड़ा झटका लग सकता है। क्योंकि कंपनी ने इस बाइक को वेबसाइट से हटा दिया है। हालांकि इसके पीछे की वजह क्या है। इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।

अगर किसी को 120 सीसी इंजन में कोई बाइक को खरीदना है, तो पल्सर सीरीज को चुनता है। हालांकि ग्राहकों को Bajaj Pulsar N150 नहीं मिलेगी। कंपनी अभी तक कोई जानकारी वगैर बताए साइट्स से बाइक को डीलिस्ट कर दिया है। जिससे कयास लगाए जा रहे है, कि Bajaj Pulsar N150 की सेल्स कम होने से यह कदम उठाया गया है।

कम हो रही पल्सर क्लासिक और N 150 की सेल्स

दरअसल हर महीने को जारी होने वाली इस सेल्स रिपोर्ट में पल्सर क्लासिक और N 150 कुछ खास नहीं कर पा रही है। और बाइक के मुकाबले इनकी मांग ढीली पड़ रही है। बता दें कि मई 2025 में पल्सर क्लासिक और N 150 की 15937 यूनिट्स ही बिक पाईं है। एक साल पहले 2024 यह आंकड़ा 29,386 यूनिट्स की बिक्री का रहा था।

इस खराब बिक्री ऑकड़ों से पता चलता है कि कंपनी को Pulsar N150 को बंद करना पड़ा, यही नहीं कंपनी अब कुछ दिनों के बाद में पल्सर 150 क्लासिक की भी बिक्री बंद कर सकती है। हालांकि बजाजा ऑटो के ओऱ कोई जानकारी नहीं दी गई है।

सड़कों की राजा है Pulsar N150

खासकर युवाओं में Pulsar N150 को काफी पंसद किया जा रहा है। Pulsar N150 में 149.68cc का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन जो 14.3 bhp की पावर और 13.5 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स दिए गए है। कीमत की बात करें तो Bajaj Pulsar N150 1.38 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरूआती कीमत है। कंपनी इसके अपडेटेड मॉडल कुछ समय बाद बाजार लॉन्च कर सकती है। क्योंकि ऐसा कई बार कंपनियां कर चुकी है, जिससे ग्राहक का ध्यान आकर्षित हो और बाइक की सेल्स बढ़ें।