नई दिल्लीः देश में कार खरीदने वाले ग्राहकों की संख्या बढ़ती जा रही है। कार मेकर कंपनियों के द्धारा ऐसे कई एसयूवी और फैमिली कार को उतारा गया है। जो ग्राहकों को पहली बार में पंसद आ जाती है। 2025 साल के 6 महीने बीत गए है। भारतीय ग्राहकों ने सिर्फ इन 3 कारों को जमकर खरीदा है, जिससे नए ग्राहकों के लिए जानना जरुरी हो जाता है, कि ऐसे कौन सी कार है, जो लोगों के द्धारा खूब पंसद की जा रही है। आप भी टॉप सेलिंग गाड़ी खरीद पाएं।
6 महीने में जमकर बिक रही वैगन-आर
भारत में जब से मारुती सुजुकी की वैगन-आर लॉन्च हुई है, तो ग्राहकों ने इस गाड़ी को ढेर सारा प्यार दिया है। 2025 जनवरी से लेकर जून महीने में वैगन-आर की कुल 101,424 यूनिट्स बिक गई तो 2024 के 6 महीने में यह आंकड़ा 99,668 यूनिट्स की बिक्री का रहा था। पिछले 6 महीने में वैगन-आर को खूब ख़रीदा। जिसके वजह से देश की No.1 कार भी बन चुकी है। वैगन-आर को फैमिली कार की तरह देखा जाता है, जिसकी कीमत एक्स-शोरूम कीमत 5.78 लख रुपये से शुरू होती है।
क्रेटा ने फिर से मारी बाजी
कभी पहले नंबर पर रहने वाली हुंडई क्रेटा दूसरे नंबर पर रही है। मौजूदा साल 2025 के जनवरी से लेकर जून महीने तक हुंडई क्रेटा ती कुल 100560 यूनिट्स की बिक्री हुई। बता दें कि 2024 के पहले 6 महीने में यह आंकड़ा 91348 यूनिट्स तक था। ग्राहक हुंडई क्रेटा को काफी पंसद कर रहे रहे है, क्योंकि हुंडई क्रेटा कम बजट में बड़ी कार जैसी फीलिंग देती है। क्रेटा की एक्स-शोरूम कीमत 11 लाख रुपये से शुरू होती है।
96101 यूनिट्स सेल्स के साथ तीसरे नंबर पर Dzire
भारत में कई कंपनियों की कारें कैब सर्विस में संचालित हो रही है, जिसमें से Dzire भी है। 2025 के जनवरी महीने से लेकर जून तक 96101 यूनिट्स की बिक्री हुई है। 2024 में यह ऑकड़ा आंकड़ा 93812 यूनिट्स की बिक्री का था। बता दें कि सेडान कार सेगमेंट में डिजायर टॉप सेलिंग कार है। जिसके लिए बजट एक्स-शोरूम कीमत 6.84 लाख रुपये चाहिए।