Unlucky Plants: वास्तु एक ऐसी चीज है जिसे कोई माने या न मानें पर इसका असर व्यक्ति के जीवन में सीधे तौर पर देखने को मिलता है। वहीं, वास्तु दोष कि खास बात ये है कि ये किसी भी चीज में लग सकता है चाहे छोटी से छोटी क्यों न हो या फिर बड़ी से बड़ी। ऐसे में वास्तु दोष का खास प्रकार से ध्यान रखना पड़ता है।

वहीं, आजकल घर में पेड़ पौधे लगाने का ट्रेंड काफी ज्यादा चल रहा है। इन पेड़ पौधों के घर में होने से घर का माहौल फ्रेश रहता है। लेकिन कुछ ऐसे पौधे हैँ जो वास्तु के मुताबिक बिलकुल भी अच्छे नहीं मानें जाते हैँ और इन्हें घर पर न ही लगाएं तो ही शुभ होगा।

जानिए इन अशुभ पौधों के बारे में:

हीना का पौधा ( Heena Plant)

ऐसी मान्यता है कि मेहंदी के पौधे में बुरी शक्तियों का वास होता है। इसलिए हीना के पौधे को घर में नहीं लगाना चाहिए। साथ ही इसका असर घर कि सुख शांति  के ऊपर भी पड़ता है।

बोनसाई ( Bonsai)

बोनसाई का पौधा जिनता अच्छा लगता है उतना ही इसको घर के भीतर लगाने से बुरा असर पड़ता है। वास्तु के मुताबिक मानें तो इसे घर के भीतर लगाने से खराब असर पड़ता है।

इमली (Tamarind)

इमली के पेड़ के लिए कहा जाता है कि इसमें बुरी और नेगटिव शक्तियों का वास होता है। इसको घर में लगाने से बुरी शक्तियों का असर देखने को मिल सकता है। इसमें नेगेटिविटी का संचार देखने को मिलता है।

बेरी का पेड़ (Plum Tree)

बेर के पेड़ में कांटे लगे हुए होते हैँ। साथ ही इनको घर में लगाने से पूरी जिंदगी इन काँटों कि तरह चुभने लग जाती है। साथ ही जीवन में रूकावट पैदा हो सकता है।

पीपल का पेड़ (Peepal Tree)

पीपल का पेड़ वैसे तो पॉजिटिव होता है लेकिन पीपल के पेड़ को नेगेटिविटी का प्रतीक भी माना जाता है। इसलिए कहा जाता है कि रात के समय पीपल के पेड़ के नीचे न जाएँ। वहीं, अगर ये घर में उग आता है तो इसे उखाड़ भी लिया जाता है, पूजा पाठ कराने के बाद।