Sahara Group Refund Claim Application Resubmission: अगर आपको अभी भी सहारा समूह की को-ऑपरेटिव सोसाइटी से पैसा लेना है तो यह आपके काम की जानकारी है। वैसे आपने पहले आवेदन किया था, लेकिन रिफंड फिर भी नहीं मिला है तो ऐसे में चिंता करने की जरूरत नहीं है। सरकार ने निवेशकों को उनका पैसा वापस पाने का दूसरा मौका दिया है। दरअसल आप CRCS सहारा रिफंड री-सबमिशन पोर्टल के माध्यम से दोबारा आवेदन कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि आप अपने पैसे को कैसे वापस पा सकते हैं।
सहारा समूह की 4 प्रमुख को-ऑपरेटिव सोसाइटीज
सहारा क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी
सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसाइटी,
हमारा इंडिया क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी
स्टार्स मल्टीपर्पज को-ऑपरेटिव सोसाइटी
अब जिन लोगों ने इन 4 को-ऑपरेटिव सोसाइटीज में पैसा निवेश किया था तो उनके लिए तो यह अच्छी खबर है। वैसे पहले भी कई निवेशकों ने CRCS सहारा रिफंड पोर्टल पर आवेदन किया था। पर कागजी कमियों, गलत बैंक डिटेल्स या तकनीकी समस्याओं के कारण पैसा अटक ज्गया था।अब सरकार की तरफ अपनी इन कमियों को सही करने का मौका दिया है। आप नए री-सबमिशन पोर्टल mocresubmit.crcs.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।
फिर से कैसे करें आवेदन?
आवेदन करने की प्रक्रिया को काफी आसान रखा गया है, जिससे कोई भी आसानी से पैसा वापस पा सके। आइए जानते हैं इसके बारे में…
इसके लिए सबसे पहले mocresubmit.crcs.gov.in पर जाना होगा।
यहां पर 14 अंकों का क्लेम रिक्वेस्ट नंबर (CRN) और कैप्चा कोड दर्ज करें।
अगर CRN ठीक होगा तो पोर्टल खुद ही आधार से जुड़ी जानकारी ले लेगा और आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर OTP भेज देगा।
आप जैसे ही लॉगिन करेंगे वैसे ही यह बता दिया जाएगा कि आपने पिछले आवेदन में क्या कमी की थी। इसको ध्यान से पढ़ें और जरूरी दस्तावेज, जैसे निवेश का प्रमाण, आधार कार्ड, बैंक डिटेल्स या पासबुक अपलोड कर दें।
सारी कमियों को ठीक करने के बाद फॉर्म जेनरेट कर लें। इसे प्रिंट कर लें, हस्ताक्षर करें और स्कैन करके अपलोड कर दें। आपको पता होना चाहिए कि फॉर्म जनरेट होने के बाद उसे बदल नहीं सकते हैं।
किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी?
आवेदन करने के लिए निवेश से जुड़े प्रमाण, जैसे डिपॉजिट रसीद या पासबुक, आधार कार्ड और आधार से लिंक्ड मोबाइल नंबर, अगर क्लेम 50,000 रुपये से ज्यादा है, तो पैन कार्ड और आधार से लिंक्ड बैंक खाता आदि चीजें आपके पास होनी चाहिए।
रिफंड कब तक मिलेगा?
री-सबमिशन के बाद आवेदन का सारा काम होने में 45 दिन लगेंगे। अब आवेदन में सबकुछ ठीक पाया जाता है तो पैसा सीधे बैंक अकाउंट में पहुंच जाएगा।