Sawan Shivratri: इन दिनों सावन का पवित्र महीना चल रहा है। सावन का महीना भगवान शिव की आराधना का सबसे पावन समय माना जाता है। पूरे महीने ही भगवान शिव को समर्पित होता है। शिवभक्तों के लिए ध्यान देने वाली बात यह है कि सावन शिवरात्रि 23 जुलाई 2025 बुधवार को मनाई जाएगी। ऐसे में जानना जरुरी हो जाता है कि 23 जुलाई को क्या बंद रहने वाला है। जिससे आप को परेशानी ना हो और कोई काम न रुके।
सावन के महीने में विशेष रुपए से शिवरात्रि मनाई जाती है, जिसके वजह से उत्तर भारत के मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ती है। भक्तगण के द्धारा शिवलिंग पर जल, दूध, गंगाजल और बेलपत्र चढ़ाने की परंपरा निभाई जाती है। तो वही इस दिन कांवड़ यात्रा ज्यादा लोग करते है, जिससे सड़कों पर हजारों की संख्या में कांवड़िए हरिद्वार, गंगोत्री और अपने पास के अन्य तीर्थों से जल लेकर पैदल यात्रा करते है। जिससे बड़े शिवमंदिर तक पहुंचते हैं।
ऐसे में कई शहरों में ट्रैफिक बाधित हो जाता है, जिसके वजह से स्कूलों तक पहुंचना मुश्किल हो जाता है। जिससे प्रसाशन ने इसके लिए पहले से इंतजाम किए है। ऐसे कई जिलों में इस छूट्टी घोषित कर दी जाती है।
इन जिलों में हो चुका स्कूलों की छुट्टी का ऐलान
माता-पिता और छात्रों के लिए ध्यान देने बात यह है कि आप को स्कूल जाने से पहले जानकारी जरूर कन्फर्म कर लें। मीडिया रिपोर्ट में आई जानकारी के मुताबिक यूपी, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश और हरियाणा के कई जिलों में 23 जुलाई को स्कूल में छूट्टी घोषित कर दी गई है। जिससे ऐसे कई जिलों जैसे उज्जैन, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बदायूं, हरिद्वार, सहारनपुर, गाजियाबाद के कई प्राइवेट स्कूलों ने छुट्टी की जानकारी दे दी है।
जानिए कब है सावन शिवरात्रि
दरअसल वैदिक पंंचांग के मुताबिक, सावन महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि सुबह 04 बजकर 38 मिनट से शुरु होगा। तो वही वहीं, 24 जुलाई को देर रात 02 बजकर 29 मिनट पर चतुर्दशी तिथि का समाप्त होगा। ऐसे में इस साल कीसावन माह की शिवरात्रि 23 जुलाई को मनाई जाएगी।
इस सावन शिवरात्रि के वजह से हो रही कांवड़ यात्रा को देखते हुए विभिन्न जिलों में प्रशासन ने विशेष तैयारियां की हैं। जिससे रूट डायवर्जन, अस्थायी पार्किंग व्यवस्था, पुलिस बल की तैनाती और सीसीटीवी कैमरों के जरिए नजर रखी गई है। इसके आलावा प्रशासन की सोशल मीडिया पर भी कढ़ी नजर है। क्योंकि ऐसी फेक खबरों यहां पर तेज वायरल होती है।