Credit Card Tips: क्या आपने भी हाल ही में नया क्रेडिट कार्ड लिया है। तो कहीं ये गलती मत करना क्योंकि आप को कंगाल बना सकती है। क्रेडिट कार्ड जरुरत के अनुसार यूज करें तो काफी मदददार साबित होता है। वरना एक गलती आपको जिंदगीभर के कर्ज में फंसा सकती है। आज हम आप को ऐसी कौन सी मिस्टेक है जो नहीं करनी चाहिए। बताते है।
क्रेडिट कार्ड जारी करने वाली कंपनी और बैंक अपने विज्ञापन में तरह-तरह के ऑफर दिखाती है। जिससे कैशबैक और रिवॉर्ड प्वाइंट्स पाने के चक्कर में लोग क्रेडिट कार्ड ले लेते हैं। क्रेडिट कार्ड को सही तरीके से यूज किया जाए तो आप को आर्थिक रुप में मदद करेगा। हालांकि कुछ गलतियां तो जेब में पैसा ही नहीं टिकने देती है।
जल्दबाजी में न लें क्रेडिट कार्ड
अगर कोई क्रेडिट कार्ड के आवेदन करने जा रहा है, जो जल्दबाजी बिल्कुल मत करें क्योंकि कंपनी या बैंक लिमिटेड टाइम ऑफर के तहत ग्राहक से जानकारी छिपा लेतीं है। बाद में भुगतना तो क्रेडिट कार्ड को पड़ता है। जिससे कंपनियों हिडेन चार्जेज की जांच जरुर करें।
जरुर करें ऑटो-पे सेटअप
हाल ही में क्रेडिट कार्ड लिया है, तो बिल चुकाने ऑटो-पे सेटअप कर सकते हैं। नहीं तो बिल की डेट निकलने पर बैंक शुल्क और बकाया राशि पर ज्यादा ब्याज देना पड़ सकता है। ऐसे में ऑटो-पे सेटअप से अपने आप बिल चुकता हो जाएगा।
कैशबैक या रिवॉर्ड प्वाइंट्स
अक्सर क्रेडिट कार्ड कंपनियां लोगों को कैशबैक या रिवॉर्ड पॉइंट्सकार लालच देती हैं, जिससे ज्यादा कार्ड यूज करते है, तो आप का पैसा पानी की तरह बह जाता है। जिसका लंबा चौड़ा बिल आ जाता है।
बिल करें करें फुल पेमेंट
अगर आप बिल का मिनिमम अमाउंट पेमेंट करते हैं,तो बड़ी गलती कर रहे हैं, जिससे आप पर लोन बढ़ता चला जाएगा। क्योंकि क्रेडिट कार्ड के बिल पर ब्याज की लागत भी बढ़े जाती है। जिससे कई एक्स्ट्रा चार्ज भी लगते है। अगर इनसे बचना हैं, तो कम खर्च करके बिल का पेमेंट पूरा करें।
30 फीसदी ही यूज करें लिमिट
लोग क्रेडिट कार्ड की लिमिट का पूरा उपयोग कर लेते है। यह आपके क्रेडिट स्कोर के लिए हानिकारक है। फाइनेंसियल एक्सपर्ट के अनुसार ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड लिमिट का 30 फीसदी ही उपयोग करना चाहिए।
ATM से कैश निकालना
क्रेडिट कार्ड को लोग बैंक एटीएम के तहत यूज करने लगते है। आप को क्रेडिट कार्ड से एटीएम मशीन से कैश नहीं निकलना चाहिए। कंपनी और बैंक ऐसा करने पर चार्ज लगाती है, जिससे बिल में साफ देख सकते हैं। कितने तरीके के चार्ज और ब्याज लगा है।