नई दिल्लीः महिंद्रा ऑटो बाजार में धूम मचाने को तैयार है। कंपनी 15 अगस्त को चार कारों को पेश करने जा रही है, जिसमें Vision T, Vision S, Vision X और Vision SXT शामिल होंगी। कंपनी ने अभी तक टीजर जारी किए हैं। इन टीजर में कारों की डिजाइन देखने को मिली। अब कंपनी ने Vision SXT का नया टीजर जारी कर दिया। इसमें कुछ जानकारी भी देखने को मिली।
Mahindra Vision SXT का नया टीजर हुआ जारी
आपको बता दें कि कंपनी की तरफ से Mahindra Vision SXT का नया टीजर जारी किया गया। टीजर में कार के आगे का हिस्सा देखने को मिला। साथ ही कार का हल्का सा फ्रंट फेसिया भी भी दिखा। कार के बोनट में प्लास्टिक क्लैडिंग की वजह से शानदार डिजाइन के साथ फेंडर्स देखने को मिले। इससे पता चलता है कि यह कार ऑफ-रोड व्हीकल होगी। संभावना जताई जा रही है कि Vision SXT, scorpio n पर आधारित पिकअप ट्रक कॉन्सेप्ट काविकसित रूप होगा। जिसे कंपनी पहले दक्षिण अफ्रीका में Thar.e कॉन्सेप्ट के साथ ला चुकी है।
इस प्लेटफॉर्म पर आधरित होगी यह कार
जानकारी के लिए बता दें कि, महिंद्रा ऑटो कंपनी अपने अपकमिंग वाहनों को फ्रीडम_NU प्लेटफॉर्म पर तैयार कर सकती है। इस नए प्लेटफॉर्म से कंपनी भविष्य में आने वाले मॉडल को सपोर्ट देने के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें दहन इंजन (ICE), इलेक्ट्रिक वाहन (EV) और हाइब्रिड वेरिएंट शामिल हैं। इस नए प्लेटफार्म को कंपनी की आने वाली कॉन्सेप्ट गाड़ियों का प्रोडक्शन महिंद्रा की चाकन, पुणे स्थित सुविधा में बनाए जाएंगे।
अभी तो महिंद्रा ऑटो देश में कई अपडेटेड मॉडल लॉन्च करने का प्लान कर रही है। इस लाइनअप में XUV700 का एक नया वेरिएंट, साथ ही बोलेरो, BE rall-e और अन्य नई गाड़ियां शामिल होंगी। इन मॉडल को भारतीय सड़कों कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। इनमें मौजूदा मॉडल की तुलना में सुधार किए जाएंगे।
अभी तो कुछ स्पष्ट तौर नहीं कहा जा सकता है। हालांकि महिंद्रा ऑटो आने वाले समय बाजार में धूम मचाने को तैयार है। महिंद्रा की बात करें तो इसकी जबरदस्त गाड़ियां मार्केट में मौजूद हैं। इसमें हर वर्ग के लिए गाड़ियां मिल जाती हैं।