नई दिल्लीः भारत की सड़कों पर साल 1986 से 1996 तक तहलका मचाने वाली Yamaha Rx100 नए अंदाज में लॉन्च होने की संभावना चल रही है. सोशल मीडिया पर वयारल हो रही अफवाहों की मानें तो उम्मीद है कि इस वेरिएंट को नए रंग रूप में पेश किया जा सकता है. कयास लगाए जा रहे हैं कि Yamaha Rx100 को मई 2025 तक लॉन्च किया जा सकता है.

बाइक का लुक और डिजाइन एकदम आकर्षक रहने की संभावना है. इस बार बाइक का माइलेज भी बंपर रहने की संभावना जताई गई है. कीमत भी आम लोगों के बजट में रहने की उम्मीद है. हालांकि, कंपनी की तरफ से अभी बाइक की लॉन्चिंग पर कुछ नहीं कहा है. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पोस्ट में यह दावा चल रहा है.

1985 से 1996 तक इसलिए किया राज

अगर बात पिछली Yamaha RX100 की जाए, तो इसे 1985 में लॉन्च किया गया. शुरुआत में यामाहा इसे जापान से इंडिया इंपोर्ट करती रही, लेकिन 1990 के दशक में आयशर मोटर्स ने इसे इंडिया में बनाने का लाइसेंस ले लिया और 1996 तक इसका प्रोडक्शन और सेल इंडिया में होती रही.

11 साल तक बाइक ने किया राज

जानकर हैरानी होगी कि Yamaha RX100 एक ऐसा मॉडल था, जिसने करीब एक दशक तक सड़कों पर अपनी आवाज से खूब धूम मचाई.बाइक में 98cc का 2-स्ट्रोक इंजन शामिल था, जिसकी वजह से अच्छा रिस्पॉन्स मिलता था. इसके अवावा उस समय के दौर में जबरदस्त पावर देने का काम करता था. इस बाइक को इंडियन कस्टमर्स को ध्यान में रखकर डेवलप किया गया.

सीट की हाइट से लेकर इसका हल्का वजन भारतीय ग्राहकों को काफी पसंद किया गया. Yamaha RX100 ऐसे दौर में भारत में दस्तक देने आई, जब यहां टू-व्हीलर्स के रूप में स्कूटर्स को काफी पसंद किया जाता था. Bajaj Chetak जैसे मॉडल का रुतबा कायम था. इसके साथ ही Yamaha RX100 ने सड़कों से चेतक की बादशाहत को खत्म करने का काम किया. इस वेरिएंट का माइलेज भी काफी बढ़िया है.

Yamaha RX100 की कितनी कीमत?

सोशल मीडिया पर चल रहे दावे के मुताबिक,Yamaha RX100 की कीमत बजट में रहने क संभावना है. उम्मीद है कि इस बाइक को 1,40,000 रुपये से 1,50,000 रुपये तक रहने की संभावना जताई गई है. Yamaha यह कंपनी इस RX100 को पाहिले जैसा ही लुक देने की कोशिश रहेगी. इसमें ग्राहकों को एडवांस अपग्रेडेड फीचर्स, पावरफुल इंजन, और कुछ नई टेक्नोलॉजी भी मिलने की संभावना जताई गई है.

Disclaimer: जानकारी के लिए बता दें कि Yamaha RX100 को लॉन्च करने का दावा सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पोस्ट में किया जा रहा है. हालांकि, कंपनी ने अभी कुछ नहीं कहा है. हमारा मकसद लोगों तक जानकारी पहुंचाना है.