नई दिल्लीः बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (border gavaskar trophy) के दूसरे मैच में भारतीय टीम (indian team) को ऑस्ट्रेलिया के हाथों शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. रोहित एंड कंपनी तीसरे दिन ही मैच गंवा बैठी, जिसके बाद पूरी टीम फैंस के निशाने पर है. अब 5 मैचों की सीरीज में भारत 1-1 की बराबरी है, जिसके अभी तीन मुकाबले और खेले जाने हैं.

इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम (indian cricket team) के पूर्व दिग्गज ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (rohit sharma) को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है. सुनील गावस्कर (sunil gavaskar) ने बिना नाम लिए इशारों ही इशारों में रोहित शर्मा (rohit sharma) की कप्तानी पर बड़ा सवाल खड़े करते हुए निशाना साधा है. उन्होंने इशारों में पूर्व कप्तान विराट कोहली (virat kohli) की कप्तानी का जिक्र किया है. एडिलेड में दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम के हार के बाद सुनील गावस्कर ने क्या कुछ कहा, यह सब आप नीचे आर्टिकल में जान सकते हैं.

रोहित शर्मा को लेकर क्या बोले सुनील गावस्कर

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (border gavaskar trophy) के दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम (indian team) को मिली करारी हार के बाद सुनील गावस्कर (sunil gavaskar) का गुस्सा फूट पड़ा. उन्होंने कहा कि कि यही वजह है कि मैं आईपीएल ट्रॉफियों को रेटिंग नहीं देता. 0 आईपीएल ट्रॉफी वाला व्यक्ति भारतीय टीम (indian team) का सबसे महान टेस्ट कप्तान है, जबकि 5 आईपीएल ट्रॉफी वाला व्यक्ति भारत का सबसे खराब कप्तान है.

गावस्कर का यह बड़ा बयान रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर दिया गया है. आईपीएल टूर्नामेंट में रोहित शर्मा के कप्तान रहते मुंबई इंडियंस ने 5 बार खिताब जीता, जबकि विराट कोहली क कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु एक भी खिताब नहीं जीत पाई है. दूसरी तरफ देखा जाए तो विराट कोहली को भारत का टेस्ट प्रारूप में सबसे सफल कप्तान गिना जाता है.

कोहली के नेतृत्व में खेलते हुए भारतीय क्रिकेट टीम ने दो बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीतने का काम किया है. वहीं, रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत को लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है. कुछ दिन पहले भारत को न्यूजीलैंड ने 3-0 से टेस्ट सीरीज में पटखनी दी थी.

10 विकेट से हारी टीम इंडिया

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम को 10 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है. इसके बाद अब कंगारू टीम सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हो गई है. अब इस श्रंखला के तीन मुकाबले और खेलने हैं, जिसे पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं. तीसरा मुकाबले 14 दिसंबर से ब्रिसबेन स्टेडियम में खेला जाना है.