नई दिल्लीः पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की अगली किस्त का पैसा आने का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. सरकार की तरफ से 19वीं किस्त
(19th installment) का पैसा अब जल्द ही जारी किया जा सकता है. अब सभी की नजर विभागीय वेबसाइट पर है कि कब कोई बड़ा अपडेट आ जाए पता नहीं. उम्मीद है कि सरकार इस योजना की 2,000 रुपये की किस्त फरवरी 2025 के प्रथम सप्ताह तक जारी कर सकती है.
इसका फायदा करीब 12 करोड़ किसानों को होने की संभावना है. लघु-सीमांत किसानों ने अगर जरूरी काम नहीं कराया तो तुरंत करवा लें, नहीं तो किस्त का पैसा अटक जाएगा. हालांकि, मोदी सरकार ने किस्त की राशि जारी करने की तारीख का ऐलान तो नहीं किया है. मीडिया की खबरों में फरवरी की 7 तारीख तक का दावा किया जा रहा है.
अक्टूबर में जारी हुई थी 18वीं किस्त
पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की 18वीं किस्त अक्टूबर महीने में जारी हुई थी, जिसके बाद से सभी को अगली राशि पर अपडेट मिलना का इंतजार है. अभी ऑफिशियली वेबसाइट पर किसी तरह का अपडेट नहीं दिया है. किस्त का पैसा लेना चाहते हैं तो किसान पहले कुछ महत्वपूर्ण कार्य करवा लें. सबसे पहले तो किसानों को ई-केवाईसी (e-kyc) करानी होगी. ई-केवाईसी (e-kyc) का काम नहीं कराया तो फिर किस्त का पैसा बीच में लटक जाएगा. इसलिए जरूरी है कि आप समय रहते ई-केवाईसी (e-kyc) का काम करा लें.
कैसे लिंक कराएं मोबाइल नंबर?
सबसे पहले किसानों को कॉमन सर्विस सेंटर यानि सीएससी जाएं या https://pmkisan.gov.in पर जाकर लॉग इन करने की जरूरत होगी.
इसके बाद अपडेट मोबाइल नंबर’ विकल्प चुनने की जरूरत होगी.
फिर किसान भाई अपना मोबाइल नंबर देकर पंजीकृत आधार नंबर दर्ज करें.
फिर किसानों को सत्यापन के लिए अनुरोध सबमिट करने की जरूरत होगी.
कैसे जानें लाभार्थी अपनी किस्त की डिटेल?
इसके लिए सबसे पहले किसान आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाएं.
इसके बाद लाभार्थी स्थिति होमपेज पर जाकर क्लिक करें. फिर यहां पर लाभार्थी स्थिति टैब पर क्लिक करने की जरूरत होगी.
फिर किसान को अपना विवरण दर्ज करना होगा. इसमें अपना आधार नंबर, बैंक खाता नंबर या मोबाइल नंबर दर्ज करने की जरूरत होगी.
इसके बाद विवरण जमा करने के बाद, आपकी किस्त की स्थिति वेबसाइट पर आराम से दिख जाएगी.
हर साल मिलती इतनी किस्तें
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत सरकार कृषकों को सालाना तीन किस्त जारी करती है. प्रत्येक किस्त का अंतराल 4 महीने होता है. सरकार 2,000 रुपये की तीन किस्तों में 6,000 रुपये जारी करती है. सरकार ने किसानों को आर्थिक समृद्धि और उन्नति प्रदान करने के हिसाब से इस योजना को शुरू किया है.