Vastu Tips : पर्स का यूज धन समेत अन्य डाक्यूमेंट्स को घर में रखने के लिए किया जाता है। वहीं, किसी भी शेप का पर्स हो सकता है चाहे छोटा या बड़ा ही क्यों न हो। किसी भी शेप, साइज का पर्स क्यों न हो, ये धन समेत अन्य महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट्स को रखने का एक उचित स्थान होता है।
इसलिए पर्स अगर आप भी रखते हैँ तो कुछ आसान से उपायों को जरूर अपनाना चाहिए ताकि धन कि कमी न हो और किसी भी तरह कि आर्थिक समस्या का शिकार न होना पड़े। वास्तु के हिसाब से भी अगर देखें तो पर्स में कुछ खास और विशेष चीजें रखने से पूरे जीवन भर पैसा आता रहेगा साथ ही कभी धन से जुड़ी किसी तरह कि कोई समस्या भी नहीं होगी।
ऐसे में पर्स में अगर आप भी निरंतर धन कि प्राप्ति करना चाहते हैँ तो इन चीजों को अवश्य अपने पर्स में रखना चाहिए:
पूरे परिवार कि फोटो
पर्स में आपको स्वयं के गुरु, देवी देवता या पूरे परिवार के चित्र को जरूर रखना चाहिए। क्युंकि ये वास्तु के हिसाब से बहुत ही ज्यादा शुभ होता है। लेकिन एक बात का ध्यान रखें कि जो भी फोटो या सिंबल हो वो कटा फटा नहीं होना चाहिए।
मान्यता है कि पर्स में परिवार और भगवान कि तस्वीरों को रखने से भगवान जीवन भर आपके पैसों कि रक्षा करेंगे और आप कभी भी आर्थिक तंगी का शिकार नहीं होंगे।
पैसों और रुपयों को रखें इन तरीकों से
पर्स में सदैव पैसों और सिक्कों को ठीक से रखना चाहिए। पर्स में पैसों को कभी भी तोड़ मोड़कर या कटे फटे नोटों को रखने से माँ लक्ष्मी जी क्रोधित हो सकती हैँ।
पैसों को सदैव तरीके से रखना चाहिए ताकि बेफिजूल खर्चा न हो और व्यर्थ में किए जाने वाला धन बच जाए। वहीं, बिन काम कि जो भी चीजें हों उन्हें अपने पर्स से तुरंत ही हटा लें।
राशि से जुड़ी चीजों को रखें पर्स के भीतर
पर्स में राशि से जुड़ी चीजों को जरूर रखना चाहिए, क्युंकि ऐसा करने से आर्थिक तंगी का शिकार होने से काफी हद तक बचा जा सकता है।