नई दिल्लीः आप किसी नौकरी या काम की तलाश में हैं और सक्सेस नहीं हो पा रहे तो चिंता किस बात की. अब बिना नौकरी के भी छप्परफाड़ इनकम कर सकते हैं. आप सोच रहे होंगे कि कैसे मोटीरक करने का सपना पूरा कर सकते हैं. दरअसल, वैश्विक (International market) स्तर पर पुराने नोट और सिक्कों (note and coin) की डिमांड में काफी इजाफा देखने को मिल रहा है, जहां आप आराम से छप्परफाड़ इनकम कर सकते हैं.
घर में रखी गुल्लक या पर्स में 100 का नोट (100 ka note) रखा है तो फिर इसे 5 लाख रुपये (5 lakh rupee) में सेल कर सकते हैं. 100 के नोट की सेल (100 ka note) करने का तरीका भी बेहद आसान है, जो किसी बढ़िया ऑफर की तरह है. नोट की सेल (note sell) करने की सोच रहे हैं तो फिर चिंता ना करें. आप ऑनलाइन तरीके से इसे बेच सकते हैं. बिक्री करने से पहले इसकी खासियत नीचे जान लें.
100 के नोट की खूबियां
वैश्विक बाजार (international market) में जिस 100 के नोट की मांग बढ़ी हुई चल रही है, पहले उसकी शर्तें जान लें. सबसे पहले तो नोट पर नोट पर आगे की तरफ महात्मा गांधी की फओटो छपी होनी चाहिए. इसके अलावा लाल कलर में सीरियल नंबर लिखा होना जरूरी है. सीरियल नंबर भी 786 लिखा होना जरूरी है. क्या आप जानते हैं कि सीरियल नंबर 786 को बहुत ही लकी समझा जाता है.
मुस्लिम समाज में तरक्की और उन्नति के लिए भी इसकी खरीदार कर लेते हैं. इस नोट को लोग olx पर विक्रेता के रूप में पंजीकरण कराना होगा. इसके बाद आप 100 को नोट (100 ka note) की बिल्कुल साफ-सुथरी फोटो अपलोड कर सकते हैं. फोटो में बिल्कुल भी धुंधलापन नहीं होना चाहिए. अगर फोटो में थोड़ी से धुंध है तो नहीं बिक पाएगा. एक नोट 5 लाख में बेच (5 lakh rupee सकते हैं. ऐसे ही 100 के चार नोट रखे तो 20 लाख रुपये तक में बेच सकते हैं.
Disclaimer
जानकारी के लिए बता दें कि जिस 100 के नोट की डिमांड बढ़ी हुई चल रही है, उसका दावा सोशल मीडिया पर किया जा रहा है. आप सोच समझकर और पूरी जानकारी जुटाकर ही नोट की सेल करें. अगर थोड़ी भी चूक की तो ठगी का शिकार हो सकते हैं. Timesbull.com ने सोशल मीडिया पर वयारल हो रही पोस्ट के आधार पर यह आर्टिकल पब्लिश किया है. हमारा मकसद किसी को भ्रमित करना नहीं बल्कि लोगों तक जानकारी पहुंचाना है.