नई दिल्लीः ज्यादातर जगह घने कोहरे ने विजिबिलिटी (Visibility) बिल्कुल जीरो कर दी है, जिससे वाहन चालकों के सामने बड़ी मुसीबत पैदा कर दी है. कई कस्बे, गांव और शहर कोहरे के आगोश में हैं. दिल्ली एनसीआर भी कोहरे (delhi ncr fog) की चादर में लिपटा है, जिससे सड़कों पर सन्नाटा दिख रहा है. उत्तराखंड के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी (Snowfall) से पहाड़ भी सफेद चादर में लिपटे हैं.
राजधानी दिल्ली में तो अभी भी कोहरे का अलर्ट (fog alert) जारी किया गया है. यूपी, बिहार और हरियाणा भी घने कोहरे (fog) की चपेट में है. आगामी दिनों में जमीं से आसमान तक घना कोहरा देखने को मिल सकता है. दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में बारिश (rain) होने से मौसम काफी सुहावना हो गया. इस बीच भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) ने देश के अधिकतर इलाकों में बादलों की गरज के साथ भारी बारिश (heavy rain) होने की संभावना जताई है.
दैनिक मौसम परिचर्चा (27.11.2024)
— India Meteorological Department (@Indiametdept) November 27, 2024
YouTube : https://t.co/GOQLAIm3i7
Facebook : https://t.co/1dVgoKryx6#weatherupdate #fogAlert #fog #fogwarning #rainalerts #rain #IMDWeatherUpdate@moesgoi @ndmaindia @DDNational @airnewsalerts pic.twitter.com/KJzbXRYFoW
यहां कैसा रहेगा मौसम?
आईएमडी (imd) के अनुसार, भारत के उत्तरी इलाकों में घना कोहरा (fog) छाए रहने की संभावना जताई है. 29 नवंबर से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने की संभावना जताई है. हिमाचल प्रदेश में 29 नवंबर तक, उत्तर प्रदेश में 1 दिसंबर तक और पंजाब, चंडीगढ़ और हरियाणा में घना कोहरा छाया रह सकता है.
Rainfall Warning : 01st December 2024 and 02nd December 2024
— India Meteorological Department (@Indiametdept) November 27, 2024
वर्षा की चेतावनी : 01st दिसंबर 2024 और 02nd दिसंबर 2024#rainfallwarning #IMDWeatherUpdate #stayalert #staysafe #TamilNadu #Kerala @moesgoi @ndmaindia @DDNational @airnewsalerts@tnsdma @KeralaSDMA pic.twitter.com/TQZqKeIKMY
इनके अलावा 28 नवंबर से 1 दिसंबर कई स्थानों पर सुबह में कोहरे की सफेद दिखाई देने की संभावना जताई गई है. दो दिन दिल्ली-एनसीआर में कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है. आगामी दिनों में घने कोहरे के कारण द्रश्यता कम होने की संभावना है. सुबह और रात के समय में तापमान में और गिरावट देखने को मिल सकती है.
इन इलाकों में होगी भारी बारिश
भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान, तमिलनाडु तट पर भारी से बहुत भारी बारिश (heavy rain) होने की संभावना जताई है. इसके बाद बारिश की तीव्रता में कमी देखने को मिल सकती है. केरल और आंध्र प्रदेश तट पर मध्यम से भारी बारिश (heavy rain) होने की संभावना जताई है.
लक्षद्वीप और तमिलनाडु के आंतरिक इलाकों में हल्की बारिश (rain) होने की संभावना है. आंध्र प्रदेश और ओडिशा के तट पर 24 घंटे बाद हल्की से मध्यम बारिश (rain) देखने को मिल सकती है. तमिलनाडु तट के पास समुद्र की स्थिति 48 घंटों तक खराब से बहुत खराब रहने की संभावना है.