Kitchen Vastu Tips: वास्तु शास्त्र कि बात करें तो इसके अनुसार बाथरूम, बेडरूम और खासतौर पर रसोई बहुत ही ज्यादा मुख्य भूमिका निभाते हैँ। गलती से भी भूल कर इन जगहों में वास्तु को अनदेखा बिलकुल भी नहीं करना चाहिए। स्पेशली रसोई का खास प्रकार से अधिक ध्यान रखने कि जरूरत होती है, वरना वास्तु दोष लग सकता है। साथ ही धन के देवता कुबेर समेत माँ अन्न पूर्णा भी क्रोधित हो सकती है।
वहीं, फल स्वरूप परिवार को कई तरह कि समस्याएं देखने को मिल सकती हैँ। अभी वहीं, यदि कुछ समय पहले कि बात करें तो संयुक्त परिवार में सब जन एक साथ मिल कर खाना खाते थे, चाहे वो ब्रेकफास्ट हो या रात का डिनर। परन्तु आज का समय बदल गया है इस समय पति पत्नी और परिवार के सभी सदस्य नौकरी करते हैँ। इस कारण से रात का भोजन भी काफी ज्यादा देर से होता है।
आज कल कि कि लाइफस्टाइल का रखें ध्यान
आज कल कि लाइफ स्टाइल ने परिवार के संस्कारों और नियमों को पूर्ण तरह से खराब करने का काम किया है। आज कल लोग रात में देर से सोते हैँ और सुबह देर से उठते हैँ इस तरह के कार्यों को करने के बाद इसे मॉडर्न लाइफस्टाइल का नाम दे दिया जाता है। इस कारण से लड़ाई झगड़ा और सेहत को लेकर समस्याएं बनी रहती हैँ।
साफ सफाई का रखें ध्यान
बहुत सारे लोग खाना बनाता समय साफ सफाई का ध्यान नहीं रखते हैँ जिससे गंदगी बढ़ती चली जाती है। गन्दी रसोई में वायरस और बैक्टीरिया पनपने का खतरा बहुत ही ज्यादा होता है, जिससे बीमारी होने का खतरा दो गुना तक अधिक बढ़ जाता है। इसके साथ ही नकारात्मक शक्तियों का भी पूर्ण रूप से नाश हो जाता है।
घर के फ्रंट डोर यानि कि मुख्य द्वार के बाहर से चूल्हा दिखाई नहीं देना चाहिए। कहा जाता है कि मुख्य द्वार से यदि चूल्हा दिखाई देता है तो नेगेटिविटी दो गुना तक अधिक बढ़ जाती है। साथ ही परिवार के सदस्यों के ऊपर भी इसका बुरा प्रवहाव पड़ता है। इससे आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है।
रसोई में भूल कर भी झाड़ू को नहीं रहना चाहिए। कहा जाता है कि घर में झाड़ू होने से नेगेटिविटी बढ़ सकती है। वहीं, बर्तन धुलने वाले सिंक को भी हमेशा साफ सफाई करके ही रखना चाहिए।