नई दिल्लीः Hero Splendor Plus बाइक उबड़-खाबड़ सड़कों से लेकर शहरों तक में धमाल मचाने का काम करती है. अगर शोरूम से नए वेरिएंट (Veriant) को खरीदने की स्थिति में नहीं तो चिंता किस बात बात. ग्राहक Hero Splendor Plus के सेकेंड हैंड मॉडल (Second Hand Model) को बहुत सस्ते में खरीद सकते हैं. इस बाइक को करीब चार गुना कम कीमत में खरीदकर अपनी बना सकते हैं.

Hero Splendor Plus का माइलेज भी बढ़िया होने के साथ डिजाइन और लुक एकदम शानदार है. कम बजट वाले लोगों के लिए सुनहरा मौका है. बाइक को बिक्री के लिए कहां रखा गया है, जिसे आप नीचे खबर में बारीकियों के साथ जान सकते हैं. इससे ग्राहकों का सब असमंजस खत्म हो जाएगा. आप ध्यान से इस आर्टिकल को नीचे तक पढ़ लें.

Hero Splendor Plus मात्र इतने रुपये में खरीदें

मिडिल क्लास (Middle Class) और कमजोर वर्ग के लोगों में राज कर रही Hero Splendor Plus बाइक को olx पर बिक्री के लिए लिस्ट किया गया. इस बाइक की कीमत मात्र 22,000 रुपये तय की गई है. वेरिएंट का माइलेज भी बढ़िया है, जिसे 1 लीटर में 60kmpl तक निर्धारित किया गया है. यहां से बाइक की खरीदारी करने पर किसी तरह के फाइनेंस प्लान का फायदा नहीं मिलेगा. एक मुश्त पूरी रकम चुकानी होगी. Hero Splendor Plus बाइक का मॉडल 2011 है. इसकी कंडीशन भी आकर्षिक बनी हुई है.

Hero Splendor Plus की शोरूम में कीमत

देशभर में अपनी रफ्तार से लोगों का दिल जीतने वाली Hero Splendor Plus मॉडल को शोरूम से खरीदने पर पूरी कीमच चुकता करनी होगी. इस वेरिएंट का प्राइस करीब 96,000 रुपये तक निर्धारित है. शोरूम से खरीदने पर कंपनी की तरफ से फाइनेंस प्लान का लाभ भी ले सकते हैं.

कुछ रिपोर्ट्स में फाइनेंस प्लान देने का दावा किया जा रहा है. Hero Splendor Plus मिडिल क्लास एक अच्छा अवसर है. शोरूम से खरीदने का बजट नहीं तो सेकेंड हैंड मॉडल अच्छा ऑप्शन है.

कब लॉन्च हुई थी बाइक?

जानकारी हैरानी होगी कि Hero Splendor Plus बाइक को साल 2004 में लॉन्च किया गया था. इससे पहले Splendor मॉडल को लॉन्च सन 1994 में लॉन्च किया था. Hero Splendor Plus अपडेट वर्जन था.