नई दिल्लीः सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL की तरफ से कुछ ऐसे प्लान निकाले गए हैं जो जियो, एयरटेल और वीआई (jio, airtel and vi) पर काफी भारी पड़ रहे हैं. रिचार्ज कराते समय यूजर्स का यही मकसद रहता है कि कम रुपये में अधिक वैलिडिटी वाला प्रीपेड प्लान (prepaid plan) मिल जाए. हम आपको BSNL के दो शानदार प्लान के बारे में बताएंगे, जिन्हें देख आपका दिल रिचार्ज कराने का करेगा.
एक प्लान की कीमत तो मात्र 16 रुपये है, जबकि दूसरा का प्राइस 199 रुपये है. यह दोनों ही प्रीपेड प्लान (prepaid plan) हैं, जो सुविधा के हिसाब से काफी बढ़िया हैं. प्रीपेड प्लान (prepaid plan) के रिचार्ज कराने से पहले आप सुविधाओं के बारे में जान सकते हैं. सुविधा जानकर आपका दिल एकदम खुश हो जाएगा.
16 रुपये वाला रिचार्ज कराएं
लंबी वैलिडिटी वाला रिचार्ज प्लान कर रखा है डेटा लिमिट खत्म हो जाए तो फिर कम पैसे खर्च करके बंपर सुविधा ले सकते हैं. यूजर्स मात्र 16 रुपये वाला प्रीपेड प्लान (prepaid plan) करवा सकते हैं. इस छोटे रिचार्ज प्लान में यूजर्स को मात्र 16 रुपये में 2जीबी डेटा दिया जा रहा है. इस डेटा का यूज आपको एक दिन में ही करना होगा. कंपनी प्रीपेड प्लान पर ओनली एक दिन की ही वैलिडिटी दे रही है. कई बार यूजर्स को रिचार्ज प्लान का डेटा खत्म हो जाता है तो इमरजेंसी में इसे ही कराते हैं.
199 वाला प्लान भी बना पसंद
BSNL का 199 रुपये वाला प्रीपेड प्लान भी यूजर्स की इच्छाओं को पूरा कर रहा है. इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिल रहा है. इसके अलावा इंटरनेट डेटा स्पीड भी शानदार दी जा रही है. प्रतिदिन के हिसाब से 2GB डेटा दिया जा रहा है.
BSNL के प्लान में सबसे खास बात कि प्रतिदिन डेटा लिमिट खत्म होने के बाद 40kbps की रफ्तार से इंटरनेट स्पीड दी जा रही है. फोन नंबर से अतिरिक्त 100 मैसेज की सुविधा भी यूजर्स को दी जा रही है. इस प्लान का प्रतिदिन का खर्च निकालें तो करीब 6.50 रुपये आएगा.
दोनों प्लान ने जियो, एयरटेल और वीआई के छुड़ाए पसीने
BSNL के दोनों प्रीपेड प्लान जियो, एयरटेल और वीआई पर काफी भारी पड़ रहे हैं. प्लान में मिल रही सुविधाओं को देखकर यूजर्स का दिल धड़क रहा है. दूसरी तरफ BSNL 4जी सर्विस की ग्रामीणों में जल्द शुरू होने की चर्चा चल रही है. सूत्रों से मिली जानकारी की मानें तो कंपनी की तरफ से 5जी सर्विस पर भी काम शुरू कर दिया गया है.