नई दिल्लीः पेट्रोल वेरिएंट में बाकी कंपिनयों की टेंशन बना Honda का Activa Scooter अब इलेक्ट्रिक अवतार में भी लॉन्च हो या है. अभी ग्राहकों को इसकी डिलीवरी नहीं हो सकेगी, जिसकी रेंज एकदम शानदार रहेगी. सबसे खास बात की Honda Activa Electric Scooter की बुकिंग का काम काम अगले साल 1 जनवरी 2025 से शुरू होगा.
बुकिंग के कुछ ही दिन में स्कूटर को ग्राहक घर ला सकेंगे. इसकी कीमत से अभी पर्दा नहीं उठाया गया है. कीमतें सामने आने में कुछ समय लगेगा. सबसे पहले इसकी सेल राजधानी दिल्ली, मुबई और बेंगलुरु से की जा सकेगी. कंपनी को उम्मीद है कि शुरुआत में शोरूम पर काफी भीड़ उमड़ सकती है.
Honda Activa Electric Scooter की रेंज
भारतीय मार्केट में लॉन्च किया गया Honda Activa Scooter Electric के फीचर्स एकदम शानदार हैं. इसकी रेंज भी काफी जबरदस्त रहेगी. स्पेसिफिकेशंस भी दिल जीतने के लिए काफी है. इसमें 1.5kWh की स्वैपेबल डुअल बैटरी सेटअप की गई है. फुल चार्जिंग के बाद यह दोनों बैटरी 102Km तक की रेंज का दावा किया गया है.
इन बैटरियों को होंडा मोबाइल पावर पैक ई कहा जाता है. Honda पावर पैक एनर्जी इंडिया द्वारा डेवलप और मेंटेनेस करने का काम किया जाएगा. कंपनी के मुताबिक, उसने पहले ही बेंगलुरु और राजधानी दिल्ली में बैटरी-स्वैपिंग स्टेशन भी लगाने का काम किया गया है.
मुंबई जैसे शहर में जल्द ही स्टेशन स्थापित किए जाएंगे. Honda Activa Scooter Electric में तीन राइडिंग मोड ईकॉन, स्टैंडर्ड और सपोर्ट शामिल किए जाने हैं. स्कूटर की टॉप स्पीड 80Km/h तक रखी गई है. 7.3 सेकेंड में 60km.h की रफ्तार पड़ लेगी.
कितने कलर में खरीदें Honda Activa Scooter Electric
इसमें मिलने वाले हार्डवेयर की तो इसमें 12-इंच के एलॉय व्हील भी शामिल कर दिए गए हैं. यह टेलिकोपिक फोर्क्स और डुअल स्प्रिंग द्वारा सस्पेंड करने का काम किया गया है. Honda Activa Scooter Electric में ब्रेकिंग को डिस्क-ड्रम कॉम्बिनेशन द्वारा कंट्रोल करने का काम किया जा सकता है.
कंपनी की तरफ से इसे 5 कलर्स में उतार गया है. पर्ल शैलो ब्लू, पर्ल मिस्ट्री व्हाइट, पर्ल सेरेनिटी ब्लू, मैट फॉगी सिल्वर मेटैलिक और पर्ल इग्नियस ब्लैक जैसे 4 कलर ऑप्शन में उतारा गया है. मार्केट में इस स्कूटर से टीवीएस आईक्यूब, बजाज चेतक, एथर एनर्जी जैसी कंपनियों से मुकाबा होने की संभावना है.