नई दिल्लीः महाराष्ट्र में फिर महायुति गठबंधन को प्रचंड बहुमत मिला, जिसके बाद अब जल्द ही सीएम का नाम तय हो जाएगा. प्रदेश को नया सीएम मिलने से पहले लाडली बहिण योजना (Ladli Behna Yojana) की अगली किस्त की चर्चा शुरू हो गई है. शिंदे सरकार ने अभी तक लाडली बहिण योजना (Ladli Behna Yojana) की अभी तक 1500 रुपये की 5 किस्तें जारी की हैं. महिलाओं को बड़ी ही बेसब्री से अब अगली यानी छठी किस्त का इंतजार है.

उम्मीद है कि महाराष्ट्र में नई सरकार (New Government) के गठित होते ही योजना की 6वीं किस्त जारी क दी जाएगी. उम्मीद है कि दिसंबर की 15 तारीख तक पैसा खातों में भेज दिया जाएगा, जो किसी बड़े तोहफे की तरह होगा. हालांकि, अभी आधिकारिक तौर पर किसी ने कुछ नहीं कहा है. मीडिया रिपोर्ट्स में इस तरह का दावा किया जा रहा है. किस्त का पैसा महिला आराम से चेक कर सकेंगी.

मंत्री का बड़ा दावा

एकनाथ शिंदे (eknath shinde) की सरकार में महिला विकास मंत्री रहीं अदिति एस तटकरे ने लाडली बहिण योजना (Ladli Behna Yojana) की 6वीं किस्त को लेकर बड़ी बात कही है. कुछ दिन पहले उन्होंने कहा था कि दिसंबर में लाडली बहिण योजना की अ6वीं किस्त जारी की जाएगी. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि यह स्कीम जारी आगे भी जारी रहेगी.

स्कीम की शुरुआत जुलाई 2024 को हुई थी. योजना के तहत राज्य की पात्र महिलाओं को 1500 रुपये हर महीने उनके आधार लिंक बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किए जा रहे हैं. नवंबर महीने तक की किस्त जारी कर दी गई है. अगली किस्त अब दिसंबर में जारी की जानी तय मानी जा रही है. योजना का फायदा केवल उन महिलाओं को मिल रहा है, जो महाराष्ट्र की मूल निवासी हैं.

हर साल मिलेगी कितनी रकम

महाराष्ट्र सरकार लाडली बहिण योजना (Ladli Behna Yojana) के तहत हर महीना 1500 रुपये देती है. इस हिसाब से सालाना 18,000 रुपये ट्रांसफर करेगी. महंगाई में यह राशि किसी बूस्टर डोज की तरह साबित होगी. आवेदक महिला हो और वह महाराष्ट्र राज्य का निवासी होनी जरूरी हैं. योजना में आवेदन करने के लिए मिनिमम आयु 21 तो मैक्सिमम 65 वर्ष के बीच होनी जरूरी है.

आवेदनकर्ता का बैंक अकाउंट आधार से जुड़ा होना जरूरी है. परिवार की वार्षिक आय 2,50,000 रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. अगर इससे ज्यादा वार्षिक आय है तो फिर योजना का फायदा नहीं मिल सकेगा. आउट सोर्स और कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने वाली महिलाएं भी योजना के लिए आवेदन कर सकती हैं.