नई दिल्लीः नोट ही नहीं सिक्के भी बेचकर कई लाख रुपये तक की आमदनी कर सकते हैं. तरीके बहुत आसान हैं, जिनकी सहायता से सिक्के भी घर बैठकर बेचने (coin sell) का काम कर सकते हैं. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की तरफ से एक रुपये, दो रुपये, 5 रुपये, 10 रुपये और 20 रुपये का सिक्का (coin) भी जारी किया जाता है.

अमूमन देखने को मिलता है कि बच्चों को जो सिक्के मिलते हैं उन्हें गुल्लक में डालना पसंद करते हैं. जब गुल्लक भर जाती हैं तो उन्हें आराम से अलमारी में रख देते हैं. पता नहीं गुल्लक में रखे सिक्के (coin) की कब किस्मत चमक जाए. अब एक रुपये के सिक्कों (coin) की डिमांड अंतर्राष्ट्रीय बाजार (International) में काफी बढ़ी हुई चल रही है. इस सिक्के (coin) बदले में लोग 10 लाख रुपये तक की कमाई कर सकते हैं. सिक्के की सेल (coin sell) करने को कुछ जरूरी शर्तों को जानना होगा.

1 रुपये के सिक्के की खासियत

coinbazzar.com पर जिस 1 रुपये के सिक्के की मांग बढ़ी हुई चल रही है, उसके लिए कुछ जरूरी शर्तें निर्धारित की गई हैं. 1 रुपये का अंग्रेजों के जमाने का होना चाहिए. इसके साथ ही सिक्के (coin) पर आगेकी तरफ साल 1885 लिखा होना चाहिए. सिक्का स्टेनलेस स्टील से बना होना जरूरी है. इसके बाद आप इस सिक्के की मोटी कीमत में बिक्री कर सकते हैं.

सिक्का (coin) आपकी सभी शर्तों को पूरा कर रहा है तो बतौर विक्रेता coinbazzar.com पर पंजीकरण कराने की जरूरत होगी. रजिस्ट्रेशन कराने के लिए यूजर्स को नाम, पता, ईमेल और फोन नंबर आदि जानकारी देनी पड़ेंगी. रजिस्ट्रेशन कंफर्म होते ही सिक्के की बहुत साफ-सुथरी फोटो ग्राहक अपलोड कर सकते हैं. फिर ग्राहक खुद ही संपर्क करेंगे. आप सौदा करके 1 रुपये के सिक्के की बिक्री कर सकते हैं. 1 सिक्कों को 10 लाख रुपये तक में बेच सकते हैं.

डिस्क्लेमर

coinbazzar.com की तरफ 1 रुपये की सिक्के की कीमत पर कुछ नहीं कहा है. मीडिया रिपोर्ट्स में एक रुपये के सिक्के की कीमत को लेकर इस तरह का दावा किया जा रहा है. Timesbull.com ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रही अफवाहों के आधार पर यह खबर पब्लिश की है. वैसे भी हमारा मकसद किसी को असमंजस में डालना नहीं है. लोगों को जानकारी देने के उद्देश्य से यह आर्टिकल पब्लिश किया है.