Today Weather News: कार्तिक पूर्णिमा पर आज कई हिस्सों में मौसम का मिजाज तेजी से बदलता दिख रहा है. उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के पहाड़ी हिस्सों में बर्फबारी (Snowfall) होने से लोगों को सर्दी ने सताना शुरू कर दिया है. वैसे भी पूरा उत्तर भारत में इन दिनों तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है, जिससे लोगों को सर्दी का सामना करना पड़ रहा है.

देश की राजधानी दिल्ली सहित आसपास के इलाकों में अभी भी आसमान में धुंध और कोहरा (Fog) छाने से हवा की गुणवत्ता खराब बनी हुई है। धुंध से बचने के लिए लोग मास्क लगाकर निकल रहे हैं. कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल के कई इलाकों में अभी बारिश (Rain) का सिलसिला देखने को मिल रहा है. भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) ने देश के अधिकतर हिस्सों में बारिश (Rain) होने की संभावना जताई है.

यहां कैसा रहेगा मौसम?

भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) के अनुसार, उत्तर भारत में घने कोहरे (Fog) का अलर्ट जारी कर दिया है. तड़के सुबह उत्तर भारत के कई राज्यों में घने से अत्यंत घने कोहरा छाए रहने की उम्मीद है. पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और पश्चिम राजस्थान में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में कोहरे का येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी कर दिया है.

आईएमडी (IMD) सब हिमालयन वेस्ट बंगाल और सिक्किम, बिहार और झारखंड में घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है. बीते 24 घंटे में देश के उतरी हिस्से में तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है. दिल्ली में अधिकतम तापमान 26 से 28 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है. यहां न्यूनतम तापमान 11 से 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है.

इन राज्यों में होगी तेज बारिश

आईएमडी (IMD) के अनुसार, आगामी 24 घंटों में, तमिलनाडु, केरल और तटीय आंध्र प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है. यहां कई इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है. आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, लक्षद्वीप और दक्षिणी तेलंगाना में हल्की से मध्यम बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी है. आज उत्तरी पंजाब में छिटपुट हल्की बारिश (Rain) होने की उम्मीद है. दक्षिणी कोंकण और गोवा और दक्षिणी मध्य महाराष्ट्र में हल्की से मध्यम बारिश का दौर शुरू होने की उम्मीद जताई गई है.