नई दिल्लीः देश और दुनिया में बड़ी धाकड़ ऑटो कंपनियों (Auto Company) में शुमार Royal Enfield की ओर से 350 cc बाइक की लॉन्चिंग करने जा रही है. इस कंपनी की ओर से Royal Enfield की Goan Classic 350 को लॉन्च करने का काम किया जाएगा. इस बाइक के फीचर्स और माइलेज भी एकदम दमदार रह सकते हैं, जिससे किसी तरह की परेशानी नहीं होने वाली है.

खबर है कि इस बाइक को 23 नवंबर 2024 को लॉन्च करने वाली है. मार्केट में Goan Classic 350 बाइक को अच्छा रिस्पॉन्स मिल सकता है, जिससे किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. इस बाइक का माइलेज भी एकदम दमदार रहने रहने वाला है. आपने बाइक की खरीदारी का अवसर किसी तरह की परेशानी नहीं होने वाली है. साल 2023 ने शॉटगन 650 को नए प्रोडक्ट के रूप में पेश करने का काम किया गया था.

Goan Classic 350 के फीचर्स

सड़कों पर डुरके काटने को तैयार Royal Enfield Goan Classic 350 की लॉन्चिंग के बाद अच्छा रिस्पॉन्स मिलने की संभावना है. बाइक के स्टाइलिंग फीचर्स अलग रहने की संभावना है. बाइक के लीक फोटो से खुलासा हुआ है कि यो बाइक U-शेप्ड हैंडलबार के साथ मार्केट में तहलका मचाने का काम कर सकती है. लंबी-विंडस्क्रीन इस बाइक में लगी होने की उम्मीद है.

यह मोटरसाइकिल व्हाइट वॉल टायर और सिंगल सीट के साथ पेश होगी. Goan Classic 350 में pillion सीट का ऑप्शन भी देखने को मिल सकता है. इससे किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी. वहीं, बाइक में भी J-सीरीज मोटरसाइकिल को मिलने वाली क्षमता मिल सकती है.

Goan Classic 350 में 349 cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन भी शामिल रह सकता है. बाइक के इंजन के साथ 5-स्पीड गियर बॉक्स भई जुड़ा रहने की उम्मीद है. वहीं, इस बाइक में इंजन से 20 bhp की पावर देखने को मिलती है.

Goan Classic 350 की कितनी होगी कीम

Royal Enfield Goan Classic 350 की कीमत को लेकर अभी असमंजस की स्थिति बनी हुई है. न्यू वेरिएंट की तस्वीर तो 23 नवंबर को ही साफ होगी, लेकिन इसका एक्स शोरूम प्राइस 1.93 लाख रुपये से शुरू होकर 2.30 लाख तक रह सकती है. नई बाइक की अधिकततम कीमत की बात करें तो 2 लाख रुपये से अधिक रहने की संभावना है. हालांकि, कंपनी की तरफ से अभी कीमत पर कुछ नहीं कहा है.