नई दिल्लीः पेट्रोल के बढ़ते दाम के बीच भारत में गांव से लेकर शहरों तक Electric Scooter की डिमांड तेजी से बढ़ती जा रही है. अगर आप Electric Scooter खरीदने की सोच रहे हैं तो फिर हम EMI प्लान के बारे में बताने वाले हैं. आप देश की बड़ी ऑटो कंपनी में गिने जाने वाली Hero Vida V1 Plus Electric Scooter को खरीदने का सपना पूरा कर सकते हैं.

इस स्कूटर पर मार्केट में इन दिनों फाइनेंस प्लान चल रहा है, जो किसी सुनहरे ऑफर की तरह है. आप Electric Scooter को कुल 3110 रुपये की ईएमआई पर अपना बनाने का सपना साकार कर सकते हैं. इसके फीचर्स और रेंज भी एकदम शानदार है. डाउन पेमेंट भी बहुत कम जमा करनी पड़ेगी. इसलिए आप Electric Scooter की खरीदारी करने का अवसर हाथ से ना जाने दें, जिससे किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी.

Hero Vida V1 Plus का कितना प्राइस?

Hero Vida V1 Plus Scooter को खरीदने की सोच रहे हैं तो फिर देर नहीं करें. कंपनी की तरफ से अभी ऑफर जारी है, जिसका फायदा आराम से उठा सकते हैं. Hero Vida V1 Plus की कीमत की बात करें तो मार्केट में 1.02 लाख रुपये तक निर्धारित की गई है. इसके फीचर्स और फाइनेंस प्लान भी यादगार है.

Hero Vida V1 Plus पर फाइनेंस प्लान की बात करें तो ग्राहकों को कुल 11,000 रुपये की डाउन पेमेंट जमा करनी पड़ेगी. इसमें आपको आगामी 3 वर्ष के लिए 9.7 फीसदी ब्याज पर लोन मिलेगा. अगले तीन साल यानी 36 महीना तक 3,110 रुपये की EMI भरनी पड़ेगी. लोन पर आपको बाद में ब्याज सहित जमा करना पड़ेगा, जिससे किसी तरह की दिक्कत नहीं होने वाली है.

Hero Vida V1 Plus के फीचर्स

Hero Vida V1 Plus Electric Scooter के फीचर्स भी एकदम बिंदास हैं, जो हर किसी का दिल जीतने के लिए काफी है. स्कूटर में 6 kW की पावरफुल मोटर का उपयोग किया गया है. इसके साथ में हमें 3.44 kWh की क्षमता वाली पावरफुल लिथियम आयन बैट्री पैक भी मिल रहा है.

इसकी रेंज भी जबरदस्त है. एक बार चार्ज करने पर इसे 143 किमी तक चलाया जा सकता है, जहां किसी तरह की दिक्कत नहीं होने वाली है. स्कूटर की खरीदारी का मौका हाथ से निकाला दिया तो फिर चूक जाएंगे, क्योंकि यह सुनहरे अवसर की तरह है.