Vastu Tips For Money: हिन्दू धर्म में वास्तु शास्त्र के विशेष महत्व के बारे में सब कुछ डिटेल में बताया गया है। वहीं, वास्तु शास्त्र में आर्थिक तंगी में सुधार और सुख समृद्धि के लिए भी एक नहीं बल्कि कई कई सारी बातों का उल्लेख किया गया है। जो भी जातक इन बातों को मानते हैँ, उनका जीवन सदैव सुखी ही गुजरता है। साथ ही उन्हें बिजनेस क्षेत्र में हमेशा ही तररकी और बढ़ोतरी मिलती है।

वहीं, अगर आप इन नियमों को अनदेखा करते हैँ तो आपका जीवन पूर्ण रूप से ढेर सारी समस्यायों से भर जाता है। ऐसे में अहम है कि वास्तु के प्रत्येक नियमों का सही तरीकों से पालन किया जाए। वास्तु शास्त्र में तो यहाँ तक बताया गया है कि कुछ ऐसी चीजें जिन्हें व्यक्ति को कभी भी मुफ्त में नहीं लेना चाहिए।

ऐसा करने से न केवल धन का संकट बढ़ता है अपितु व्यक्ति को सेहत से जुड़ी भी कई समस्याएं हो जाती हैँ। ऐसे में जानते हैँ कि वो कौन कौन सी चीजें हैँ, जिन्हें व्यक्ति को कभी किसी से भी मुफ्त में नहीं लेना चाहिए।

जानिए इन चीजों के बारे में जिन्हें न किसी से लें और न किसी को भूल के दें:

रुमाल 

मुफ्त में लिए गए रुमाल का यूज़ करने से परिवार में दो गुना तक लड़ाई झगड़ा बढ़ सकता है। कहा जाता है कि जिससे भी आपने रुमाल लिया होता है उसके साथ आपके रिश्ते खराब हो जाते हैँ। साथ ही आपस में परिवार के रिश्ते भी खराब हो जाते हैँ। ऐसे में न किसी को मुफ्त में रुमाल देनी चाहिए न लेनी चाहिए।

नमक 

वास्तु शास्त्र में नमक का सम्बन्ध शनि से माना गया है। ये भी कहा जाता है कि नमक अगर किसी से मुफ्त में लिया जाता है तो व्यक्ति बोझ तले दब सकता है। इसके अलावा दूसरे से नमक लेकर इस्तेमाल करने से व्यक्ति कि आर्थिक स्थिति भी खराब होती चली जाती है। इसलिए न नमक को देना चाहिए न ही किसी से लेना चाहिए।

तेल 

वास्तु के हिसाब से मानें तो तेल किसी से नहीं लेना चाहिए। क्युंकि इसके हिसाब से आप बड़ी गंभीर मुश्किलों में फंस सकते हैँ और विपदाओं कि संख्या लगातार बढ़ सकती है। मुफ्त में तेल लेने से नकारात्मकता का वास धीरे धीरे फैलता हुआ चला जाता है।

पर्स 

वास्तु के हिसाब से देखें तो हम जिस व्यक्ति को उपहार के तौर पर देते हैँ उसके पास हमारे धन से जुड़े योग भी ट्रांसफर हो सकती हैँ। ऐसे में जो भी धन हमें मिलने वाला है वो भेंट किए हुए व्यक्ति के पास जा सकता है। इसलिये भेंट में किसी को पर्स न दें।

सुई 

मुफ्त में कभी भी किसी सुई गलती से भी नहीं लेनी चाहिए। क्युंकि सुई लेने से आपसी रिश्ते खराब होने का खतरा बहुत ही ज्यादा बढ़ जाता है। साथ ही व्यक्ति के ऊपर ऐसी परिस्थिति आ जाति है कि कंगाली आने लगती है।