Today Weather Update: भैया सर्दी का सितम शुरू हो गया, जिससे बचाव को जनमानस ने अलाव जलाने के लिए अलावा इलेक्ट्रिक हीटर का इस्तेमाल आरंभ कर दिया है. हिमालयन इलाकों में लगातार हो रही बर्फबारी के चलते तापममान भी माइनस में पहुंच गया है. उत्तराखंड और कश्मीर में भी बर्फबारी ने मुसीबत खड़ी कर दी है.
नैनीताल में सालान जनवरी में बर्फबारी शुरू होती थी, लेकिन इस बार तो दिसंबर से बर्फबारी की चादर में शहर लिपटा है. लद्दाख और करगिल में भी लगातार बर्फबारी हो रही है. कुछ जगह हिमपात होने से सड़कें भी बंद हैं, जिससे यातायात बाधित है. दक्षिण भारत के कई इलाकों बादलों की गरज के साथ बारिश होने का अलर्ट जारी कर दिया है. कहां कैसे मौसम रहने वाला है, यह सब आर्टिकल में नीचे जान सकते हैं.
घने के कोहरे के साथ यहां पड़ेगी सर्दी
भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में घना कोहरा छाए रहने के साथ ठंडी हवा व सर्दी की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही बिहार, ओडिशा, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर और मिजोरम के तमाम हिस्सों में कड़ाके की सर्दी पड़ने की उम्मीद बनी हुई है.
दैनिक मौसम परिचर्चा (16.12.2024)
— India Meteorological Department (@Indiametdept) December 16, 2024
YouTube : https://t.co/V2rr48VZFJ
Facebook : https://t.co/uovLib9Pcd#weatherupdate #india #rain #weatherupdate #weatherforecast #weathernews #coldwave #coldday #rainfallupdate #fog@moesgoi @ndmaindia @DDNational @airnewsalerts pic.twitter.com/rAMd8qxiw2
इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल के कई हिस्सों में शीतलहर चलने की संभावना जताई है. वहीं, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और मध्य प्रदेश के तमाम हिस्सों में सर्द हवा शीतलहर का एहसास करा सकती है.
गति से हवा चलने की उम्मीद
आईएमडी के मुताबिक, मन्नार की खाड़ी और उससे सटे कोमोरिन क्षेत्र, दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के अधिकतर हिस्सों में तेज गति से हवा चलने की संबावना जताई गई है. श्रीलंका और तमिलनाडु के तटों पर 35 से 45 और जो बढ़कर 55 किमी प्रति घंटे हवा चलने की संभावना है, जहां से मछुआरों को भी दूरी बनाने की सलाह दी गई है.
Himachal Pradesh : Severe Cold Wave Warning (16-12-2024)
— India Meteorological Department (@Indiametdept) December 16, 2024
हिमाचल प्रदेश : भीषण शीत लहर चेतावनी (16-12-2024) #weatherupdate #india #weatherforecast #weathernews #coldwave #Himachalpradesh@moesgoi @ndmaindia @DDNational @airnewsalerts@HPSDMA pic.twitter.com/hIaVv5przy
इन इलाकों में तेज बारिश की चेतावनी
आईएमडी के मुताबिक, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल के कई स्थानों पर बादलों की गरज के साथ तेज बारिश होने की संभावना जताई है. इसके साथ ही तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा के विभिन्न स्थानों पर भारी बारिश का दौर जारी रह सकता है. तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, रायलसीमा, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल के कई हिस्सों में झमाझम बारिश होने की संभावना जताई गई है. यहां बिजली गिरने की भी उम्मीद है.