नई दिल्लीः भारतीय बाजार में Scooters की डिमांड इन दिनों खूब हो रही है. लोग माइलेज और सहूलियत के लिहाज से भी स्कूटर की खरीदारी करना पसंद करते हैं. क्या आपको पता है कि रोजाना यात्रा करने के मकसद से भी स्कूटर की खरीदारी कर सकते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे स्कूटर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो लोगों का दिल जीतने के लिए काफी है.
ग्राहकों को 4 स्कूटर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो धमाल मचाने का काम कर रहे हैं. इन स्कूटर्स के फीचर्स भी एकदम गजब हैं. कौन से स्कूटर्स हैं जो लड़कियों और लड़कों के बीच तहलका मचा रहे हैं. आपने खरीदारी करने का अवसर निकाला तो फिर पछतावा करना होगा. आप चारों स्कूटर की डिटेल नीचे आर्टिकल में पढ़ सकते हैं.
TVS Jupitor 110 स्कूटर इतने रुपये में खरीदें
भारतीय फैंस के बीच TVS Jupitor 110 को लॉन्च किया है. इस स्कूटर का प्राइस 73,700 एक्स-शोरूम रुपये निर्धारित है. इसके साथ ही TVS Jupitor 110 के माइलेज की बात की जाए तो 113 सीसी के इंजन शामिल किया गया है. जुपिटर करीब 50KMPL माइलेज प्रदान करती है.
Honda Activa 6G मचा रहा गर्दा
मार्केट में Honda Activa 6G स्कूटर धमाल मचाने का काम कर रहे हैं. स्कूटर का प्राइस 77,000 रुपये एक्स-शोरूम तय है. यह स्कूटर इंडियन मार्केट में काफी लोकप्रिय माना गया है. 109.51 सीसी इंजन वाले स्कूटर में आपको करीब 50-55 KMPL माइलेज दिया जाता है. Honda Activa 6G स्कूटर की टॉप स्पीड 85 किमी प्रति घंटा निर्धारित है.
Yamaha Fascino 125 Hybrid भी जीतेगी दिल
मार्केट में स्कूटर एक हाइब्रिड स्कूटर है, जो 125 सीसी इंजन शामिल है. इसके साथ ही इलेक्ट्रिक पावर से चलने वाले इस स्कूटर का माइलेज सबसे ज्यादा 68 किलोमीटर प्रति लीटर है. शुरुआती कीमत 90,000 रुयपे एक्स-शोरूम निर्धारित है. वहीं, चौथे स्कूटर Suzuki Access 125, जोकि काफी मांग है.
स्कूटर की शुरूआती एक्स-शोरूम का प्राइस 82,000 रुपये तय है. सुजुकी एक्सेस में 124 सीसी 4-स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन जोड़ने का काम किया गया है. इसका माइलेज भी 40 से 50 किलोमीटर प्रति लीटर निर्धारित है. जानकारी के लिए बता दें इन चारों स्कूटर्स के चाहने वाले लोगों की कमी नहीं है. गांव से शहर और देहात तक स्कूटर्स को खूब पसंद किया जाता है.