Vastu Tips: भूमि दोष होने पर कई तरह कि समस्या होने लग जाती है। ये अगर एक बार हो जाए तो व्यक्ति के जीवन में एक से बढ़ कर एक समस्या आने लग जाती है। भूमि दोष लग जाने पर सभी लोग प्रभावित होते हैँ। ऐसे में इसका समय रहते निवारण करना बहुत ही ज्यादा आवश्यक है। लेकिन आज हम आपको बताते हैँ कि भूमि दोष अगर लग जाए तो किस तरह के लक्षण नजर आते हैँ।

यदि बार्डर बार कांटे दार पेड़ पौधे और वृक्ष उग रहे हैँ तो समझ केन कि भूमि दोष लगा है। ऐसे में अगर जमीन खरीदने जा रहे हैँ तो पहले देख लें कि कहीं कांटे दार पौधे तो नहीं है।

भूल कर भी बंजर जमीन पूरी तरह से कभी न खरीदें क्युंकि ये वास्तु दोष का सबसे बड़ा कारण है। भूमि दोष के कारण ही जमीन बंजर होती जाती है।

अगर किसी जमीन में बार बार दरार पड़ रही है तो समझ लें कि ये जमीन बिलकुल भी शुभ नहीं है बल्कि यहाँ वास्तु दोष है। केवल हरी भरी जमीन खरीदने पर ही समृद्धि और सुकून आता है।

भूमि दोष वाली जमीन पर जो भी लोग रह रहे होते हैँ उनके साथ एक के बाद एक अप्रिय घटनाएं घटित होना शुरू हो जाती हैँ। इसलिए ऐसा करने से हमेशा बचना चाहिए।

अगर आपने पालतू जानवर पाल रखें हैँ और वो जल्दी जल्दी मर जाते हैँ तो समझ लें कि ऐसी जमीन बिलकुल भी शुभ नहीं है।