Rice Idli: आज कल की व्यस्त जिंदगी में सुबह-सुबह हेल्दी नाश्ता मिल जाए तो पूरा दिन बहुत ही अच्छा गुजरेगा। इसलिए आज आपके लिए राइस इडली की एक बहुत ही आसान रेसिपी लेकर आए हैं जो खाने में बहुत ही स्वादिष्ट और सेहत से भरपूर है।
राइस का स्वाद छोटे बच्चे को बहुत पसंद होता है इस कारण से यह एक बेहतरीन रेसिपी है। यदि रेसीपी को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करेंगे तो इडली बहुत ही मुलायम और सॉफ्ट बनकर तैयार होगी और बड़ों के साथ-साथ बच्चे भी खूब चाव से खायेंगे।
तो चलिए जानतें हैं राइस इडली बनाने के लिए हमें किन-किन सामग्रियों की जरूरत होगी !
राइस इडली बनाने की सामग्री :
- 350 ग्राम चावल
- आधा कटोरी धुली उरद दाल
- कड़ी पत्ता
- नमक स्वाद के अनुसार
राइस इडली बनाने की विधि :
सबसे पहले अलग-अलग पतीले में पानी में चावल और दाल भिगोकर रात भर या पांच से छह घंटे के लिए फूलने दें। अब फुले हुए दाल को पीसकर बारीक पेस्ट बना लें और साथ हीं चावलों को हल्का बारीक पीस लें थोड़ा दरदरा। अब पीसे हुए दाल और पीस हुआ चावल को मिलाकर एक मिश्रण बनाते हैं। इस मिश्रण को थोड़ा पतला कर लें और उसमें नमक मिला लें। मिश्रण ज्यादा गाढ़ा नहीं करना है।
अब इसे ढककर कर पूरी रात के लिए छोड़ दें। अब इडली के बर्तन में पानी गर्म करें। इडली के बर्तन में अच्छी तरह घी लगाकर बैटर डालें और इसको 15 से 20 मिनट तक पकायें।
तैयार है आपका मुलायम और सॉफ्ट राइस इडली!
इडली को आप नारियल या मूंगफली की चटनी और सांबर के साथ सर्व करें।
- Shahi Dum Aloo Recipe : शाही दम आलू, मकर संक्रांति के त्योहार के लिए खास सब्जी रेसिपी नोट करें विधि
- Vastu Tips: बेड में बैठ कर खाते हैँ खाना तो हो जाएँ सतर्क, वरना हो जाएंगे कंगाल!
- Champions Trophy 2025 की मेजबानी को लेकर पाकिस्तान पर मंडराया खतरा, सामने आई ये बड़ी वजह
- पूर्व क्रिकेटर ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बनाई अपनी टीम, नहीं मिली सूर्या-सैमसन को जगह
- Vastu Tips: सुबह के समय नहाने के बाद वास्तु के अनुसार न करें ये काम, वरना हो जाएंगे कंगाल!
- मोहम्मद शमी इस सीरीज में खेलने के लिए तैयार, क्या चैंपियंस ट्रॉफी में मिलेगा मौका?
- श्रीलंका दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया ने की टीम की घोषणा, पैट कमिंस की जगह स्मिथ स्टीव करेंगे कप्तानी
- Jeera Rice Recipe : तैयार करें झटपट लजीज जीरा राइस , स्वादिष्ट और हेल्दी रेसिपी, नोट करे विधि
- Chana Pakoda Recipe : सर्दियों में बनायें स्वादिष्ट चना पकोड़ा, मेहमान और घरवालों को खुश करने का परफेक्ट रेसीपी, नोट करें विधि
- Veg Chilla Recipe :झटपट बनाएं पौष्टिक वेज चीला, हर सुबह का हेल्दी स्टार्ट, नोट करे विधि
- 20kmpl के माइलेज वाली Maruti की धाकड़ गाड़ी कुल 3 लाख में खरीदें, 7 सवारी कर सकेंगी सफर
- Vastu Tips: इन पेड़ कि पत्तियों से झटपट बन जाएंगे अमीर!
- Rice Idli Recipe : बनाएं सॉफ्ट और लजीज राइस इडली, उंगलियां चाटते रह जाएंगे घरवाले, देखें रेसिपी
- Vastu Tips: इन संकेतों से पता लगाएं कि आपके घर में तो नहीं है वास्तु दोष!
- Vastu Tips: घर के दक्षिण दिशा कि ओर रखें ये चीजें, बन जाएंगे धनवान!