नई दिल्लीः भारतीय मार्केट (indian market) में सेकेंड हैंड मॉडल्स (second hand models) की डिमांड बढ़ी हुई चल रही है. इसकी वजह लोगों का कम बजट होना है. आप चौपहिया गाड़ी की खरीदारी करना चाहते हैं और बजट पास नहीं तो चिंता ना करें. आप खरीदारी का प्लान बनाए बैठे हैं तो Maruti Eeco 7 सीटर गाड़ी बेहतरीन विकल्प है. इसके पुराने वाले मॉडल को खरीदने का सपना साकार कर सकते हैं.

Maruti Eeco की एक्स-शोरूम कीमत 6.61 लाख रुपये है. सेकेंड हैंड गाड़ी (second hand car) बाजार में मात्र 3 लाख रुपये में खरीदने का सपना साकार कर सकते हैं. इस गाड़ी को खरीदने का अवसर हाथ से निकाला तो फिर चूक जाएंगे. इसका माइलेज भी एकदम शानदार है. 7 सीटर के चाहने वालों के लिए यह एक बढ़िया विकल्प है, जो मौका हाथ से ना जाने दें.

Maruti Suzuki Eeco यहां से सस्ते में खरीदें

क्या आपको पता है कि Maruti Eeco को बिक्री के मकसद से Spinny पर लिस्ट किया गया है. गाड़ी का मॉडल साल 2016 है. यह सेकेंड हैंड Maruti Eeco है. मैन्युअल पेट्रोल मॉडल में आसानी से मिल रही है. इसकी कीमत कुल 3 लाख रुपये निर्धारित की गई है. इसके साथ गाड़ी को 4,805 रुपये की EMI पर खरीदने का सपना साकार कर सकते हैं.

नई ईको की एक्स-शोरूम कीमत 5.61 लाख रुपये लाख रुपये है। खैर पुरानी वाली गाड़ी अभी तक कुल 55 हजार किलोमीटर तक चली हुई है. यह एक 2nd Owner गाड़ी है. इसमें केवल वाइट कलर आपको आसानी से मिल जाएगा. गाड़ी का RTO HR का है। गाड़ी की बीमा अवधि साल 2026 तक वैलिड है. इसके फीचर्स हर किसी का दिल धड़का रहे हैं.

Maruti Eeco के फीचर्स

क्या आपको पता है कि Maruti Eeco के फीचर्स भी एकदम शानदार रहने वाले हैं. गाड़ी में परफॉरमेंस के हिसाब से 1.2L लीटर का पेट्रोल इंजन भी शामिल किया गया है. इसमें 80.76 PS की पावर और 104.4 Nm का टॉर्क जनरेट करने का काम करता है. एक लीटर में यह 20 km का माइलेज ऑफर देने का काम करता है.

यह एक भरोसेमंद इंजन भी जोड़ा गया है. वहीं, Eeco में स्पेस की कोई कमी नहीं होने वाली है. गाड़ी में आराम से 7 लोग बैठकर जा सकते हैं. बढ़िया डायमेंशन के चलते ऐसा संभव हो सका है. इसकी दूसरी और तीसरी पंक्ति में अच्छा स्पेस लोगों को मिल सकेगा. इसके माइलेज की बात करें तो 1 लीटर पेट्रोल में आराम से 20 किमी तक है.