Vastu Tips: हिन्दू धर्म में कुछ पेड़ पौधों को बहुत ही ज्यादा पूज्यनीय माना जाता है। कहा जाता है कि अगर इनकी रोजाना पूजा करते हैँ तो जीवन से हर तरह के कष्ट दूर हो जाते हैँ। वहीं, खास बात ये है कि इनसे शुभ फलों कि भी काफी हद तक प्राप्ति होती है। ऐसे में वास्तु के अनुसार आज हम कुछ ऐसे पेड़ पौधों कि पत्तियों के बारे में बतायेंगे जो कि काफी ज्यादा शुभ होती हैँ और इसलिए इन्हें अपने घर में जरूर रखें।
जैसे कि अशोक के पेड़ के बारे में तो आपने सुन ही रखा होगा। अशोक के पेड़ कि पत्तियाँ बहुत ही ज्यादा शुभ और पूज्यनीय होती हैँ। वहीं, ये अहिंसा को दूर करने में भी मदद करती हैँ। यदि आप अपने आर्थिक स्थिति में सुधार करना चाहते हैँ तो अशोक कि पत्ती समझ लें कि आपके काम कि ही हैँ।
धन बढ़ाने में अशोक कि पत्ती है बड़े काम कि
अशोक कि 11 पत्ती को यदि घर में रखते हैँ तो माँ लक्ष्मी जी कि कृपा प्राप्त होती है। साथ ही भगवान विष्णु जी का भी आशीर्वाद प्राप्त होता है। बस आपको करना ये है कि 11 पत्तियों को तिजोरी के भीतर रख दें और देखते ही देखते ये आपको धन वान बना देंगी।
पत्तियों के अलावा अशोक के पेड़ कि जड़ भी बहुत काम कि हैँ। इसके जड़ को आप मांगलवार के दिन घर लेकर के आएं फिर माँ लक्ष्मी जी के चरणों में अर्पित कर दें। आप देखेंगे कि घर में धन बढ़ता चला जाएगा।
व्यापार में वृद्धि चाहते है तो दक्षिण दिशा कि ओर इसकी पत्तियों को बाँध के और पीले कपड़े में लपेट के रख दें। आप देखेंगे कि धन से जुड़ी समस्या दूर हो जाएगी और लक्ष्मी माँ का आशीर्वाद भी प्राप्त होगा।
जिन लोगों को नौकरी में दिक्कत आ रही है वे लोग अपने कमरे में एक अशोक कि पत्ती को जरूर रखें। इसकी पत्ती से लक्ष्मी माँ कि सहित माँ सरस्वती जी कि मदद से आपके इच्छानुसार नौकरी कि प्राप्ति होगी।