Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार देखें तो प्रत्येक दिशा कोई न कोई प्रभाव को जरूर डालती हैँ। ऐसे में दिशाओं से जुड़ी कुछ नियम और कानून को अपनाकर जीवन में काफी हद तक तररकी हासिल कि जा सकती है और कई तरह के वास्तु दोषों से भी मुक्ति पाई जा सकती है।

ऐसे में आज हम आपको दक्षिण दिशा के बारे में बतायेंगे जो बहुत ही ज्यादा काम के साबित हो सकते हैँ। अगर आप इन्हें अपनाते हैँ तो  जीवन से समस्याएं कम होने लग जाती हैँ।

धन और जीवन में खुशहाली के लिए दक्षिण दिशा कि ओर लगाएं ये पौधे

दक्षिण दिशा कि ओर पौधों का लगाना बहुत ही ज्यादा शुभ माना जाता है। दक्षिण दिशा कि ओर आप नीम, चमेली, एलोवेरा और मनी प्लांट जैसे पौधे को लगा सकते हैँ। इसे लगाते ही परिवार में सुख समृद्धि भी बनी रहती है। इसलिए दक्षिण कि ओर आप इन पौधों को लगा सकते हैँ।

दक्षिण दिशा कि ओर न रखें झाड़ू

दक्षिण दिशा कि ओर अगर झाड़ू रखते हैँ तो शनि देव और यम देवता क्रोधित हो सकते हैँ। वहीं, माँ लक्ष्मी जी भी क्रोधित होकर जा सकती हैँ। इसलिए दक्षिण दिशा कि ओर खासतौर पर झाड़ू को नहीं रखना चाहिए। इसके अलावा इस दिशा कि ओर झाड़ू रखने से माँ लक्ष्मी जी क्रोधित होकर भी जा सकती हैँ। इसलिए इस दिशा कि ओर झाड़ू और साथ ने पोंछा न रखें।