मोबाइल के खर्च में Royal Enfield Hunter 350, ऑफर पर मची लूट

नई दिल्लीः आजकल किसी भी बाइक को खरीदना मुश्किल नहीं रहा है। क्योंकि कंपनियों के द्वारा आराम से फाइनेंस प्लान ऑफर किया जा रहा है। अगर आपके फेवरेट लिस्ट में रॉयल एनफील्ड की कोई बाइक है। तो आपके लिए यह खबर जबरदस्त साबित हो सकती है। क्योंकि हम यहां पर रॉयल एनफील्ड हंटर 350 बाइक पर शानदार फाइनेंस प्लान जानकारी लाए हैं। जिससे आपकी जेब से सिर्फ ₹20000 खर्च होंगे और यह बाइक आपके घर आ जाएगी।

आजकल कॉलेज या ऑफिस जाने के लिए लोग शानदार बाइक को ही चुनते हैं। तो रॉयल एनफील्ड बाइकें काफी शानदार होती है। जिसमें से हंटर 350 बाइक का बजट के लिए ज्यादा बजट खर्च करने की जरूरत नहीं है। आपको मात्र ₹20000 के डाउन पेमेंट कर कम ईएमआई पर बाइक मिल जाती है। हालांकि आप को पहले बाइक के बारे में बताते है।

Royal Enfield Hunter 350 में इंजन और एवरेज

कंपनी ने कम कीमत में Royal Enfield Hunter 350 को उतारा है, जिससे अन्य बाइक के तुलना में Hunter 350 की कीमत कम है। इस बाइक में में 349cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड और फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन लगा है, जो 20.4 PS की पावर और 27 Nm का टॉर्क बनाता है। इस दमदार इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है।

जहां तक माइलेज की बात हैं तो इसका ARAI की ओर से प्रमाणित 36 किलोमीटर प्रति लीटर है। कंपनी ने इसमें 13 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। जिसे फुल कराने पर बाइक से 450 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय कर सकते है।

Royal Enfield Hunter 350 की कीमत

बता दें कि Royal Enfield Hunter 350 के बेस वेरिएंट की एक्स-शोरूम (दिल्ली) कीमत 1.50 लाख रुपये है। हालांकि यह ऑन-रोड कीमत लगभग 1.73 लाख रुपये तक हो जाती है। जिसमें 12,000 का RTO चार्ज, 10,000 का इंश्योरेंस और 9,000 के अन्य खर्च शामिल है। हालांकि आप को यह कीमत पूरी नहीं देनी है, क्योंकि आप को शानदार फाइनेंस प्लान मिल रहा है। जिससे EMI ऑप्शन के जरिए आसान किश्तों में चुका सकते हैं।

20,000 की डाउन पेमेंट लाएं बाइक

ऑनलाइन फाइनेंस कैलकुलेटर के अनुसार अगर आप 20,000 की डाउन पेमेंट करते हैं, तो यहां पर बची रकम 1.53 लाख रुपये का लोन मिल जाएगा। जिस पर बैंक आपको 9% सालाना ब्याज लगाएगा। यहां पर लोन की अवधि 3 साल तक होगी। यहां पर आप को EMI के रुप में 5,100 रुपए हर महीने देनें होगें। जिससे इस फाइनेंस प्लान में आप पर 30,000 रुपए का तो ब्याज ही लग जाएगा। अगर ग्राहक का क्रेडिट स्कोर और आय का साधन अच्छा है, तो कम ब्याजदर पर लोन मिल सकता है।