नई दिल्लीः लॉर्ड्स के मैदान पर टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच हुआ, जिसमें इंडिया को हार को स्वाद चखना पड़ा। हार के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत काफी उंगलियां उठाई जा रही हैं। ऋषभ पंत पहली पारी में रनआउट हो गए और दूसरी पारी में सिर्फ 9 रन बनाकर बोल्ड हो गए, जो कि मैच का टर्निंग पॉइंट माना जा रहा है। इसके बाद सोशल मीडिया पर पंत ने एक भावुक पोस्ट लिखा- हारे हैं लेकिन टूटे नहीं। फिर लड़ेंगे।
पंत के रन आउट होने पर मैच बदल गया
टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड ने पहली पारी में 387 रन बनाएं। भारत का स्कोर 3 विकेट गिरकर 248 रन था। इस समय ऋषभ पंत और केएल राहुल जमकर खेल रहे हैं।
दोनों खिलाड़ी 141 रन की साझेदारी कर चुके थे। इसके बाद पंत से एक गलती हो गई, जहां पर रन नहीं था वहां पर भी रन लेने लगे। इस दौरान बेन स्ट्रोक्स के शानदार डायरेक्ट थ्रो से अपना विकेट गंवा दिया। पंत 74 रन बनाकर अपनी पारी खत्म कर ली। यह भारत के लिए बड़ा झटका था।
पंत का दर्द दिखा
लॉर्ड्स के मैदान में टेस्ट मैच से हारने के बाद पंत ने सोशल मीडिया पर लिखा- ‘हम जूझारूपन के साथ लड़े लेकिन कभी-कभी खेल आपके हिसाब से नहीं होता। टेस्ट क्रिकेट कभी सिखाना नहीं बंद करता है।
पंत के बेकार से रन आउट होने के बाद फैंस भड़के
लॉर्ड्स टेस्ट में रन आउट होने के बाद पंत को लेकर सोशल मीडिया पर धड़ाधड़ मीम्स आने लगे। एक मीम में हर्ष भोगले और सुनील गावस्कर को कॉमेंट्री कर रहे हैं। इसमें गावस्कर को यह कहते दिखाया गया है कि स्टुपिड, स्टुपिड, स्टुपिड बोल दूं क्या?
पंत की खिंचाई गावस्कर ने कॉमेंट्री में की थी
सुनील गावस्कर ने पिछले साल मेलबर्न टेस्ट में सुनील गावस्कर ने ऋषभ पंत ने गैरजिम्मेदाराना शॉट खेला और उसका विकेट ऑस्ट्रेलिया ने ले लिया। चौथे टेस्ट के तीसरे दिन वह 28 रन बनाकर खेल रहे थे। इसके बाद स्कॉट बोलैंड की गेंद नहीं खेल पाएं और डीप थर्ड मैन पर कैच हो गया। इसके बाद गावस्कर ने गुस्से में कॉमेंट्री कहा ‘स्टुपिड! स्टुपिड! स्टुपिड!