Money Plant Vastu Tips:  पहर एक व्यक्ति अपने जीवन में धन प्राप्ति चाहता है। इसके लिए लोग तरह तरह के उपायों को भी करते हैँ। इन्हीं में से एक उपाय है घर में पौधों को लगाना जैसे कि शमी, तुलसी, मनी प्लांट आदि।

इन पौधों को घर के भीतर होने से हर तरह कि नेगेटिविटी दूर हो जाती है और केवल घर में पॉजिटिविटी का संचार होता है। लेकिन कई लोग मनी प्लांट को चोरी करके अपने घर में लगा लेते हैँ और उन्हें ये नहीं पता चलता है कि ये काफी ज्यादा नेगेटिव साबित हो सकता है। ऐसे में हम आपको ये बतायेंगे कि मनी प्लांट लगाते समय कौन कौन से नियमों का खासतौर पर पालन करना चाहिए।

मनी प्लांट को क्यों नहीं चोरी करके क्यों नहीं चाहिए लगाना:

अधिकतर लोग ये मानते हैँ कि यदि हम मनी प्लांट को चोरी करके लगाते हैँ तो घर में काफी ज्यादा बरकत आएगी। बहुत से कम लोगों को इस बारे में पता होता है कि मनी प्लांट कि टहनी को तोड़ के लगाने से बिलकुल भी अच्छा नहीं होता है। इसके सकारात्मक कि जगह नकारात्मक प्रभाव भी देखने को मिल सकते हैँ। ऐसा करने से धन लाभ कि जगह कई तरह के नुकसान भो देखने को मिल सकते हैँ। इसलिए मनी प्लांट को भूल कर भी चोरी करके नहीं लगाना चाहिए।

मनी प्लांट को खरीदना ही होता है शुभ

मनी प्लांट को खरीदना या उपहार में लेना वास्तु के अनुसार सही माना गया है। ऐसा करने से जीवन में बरकत आएगी और किसी तरह कि आर्थिक समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। मनी प्लांट को चोरी करके लगाना बिलकुल भी अच्छा और शुभ नहीं होता है। इसलिए चोरी करके मनी प्लांट को नहीं लगाना चाहिए।

मनी प्लांट को लगाते समय इन बातों का खासतौर पर दें ध्यान:

मनी प्लांट के आस पास शुद्धता बना के रखनी चाहिए। जूते चप्पल को कभी भी मनी प्लांट के पास उतारकर न रखें।

कभी भी मनी प्लांट को जमीन में लगाने कि भूल न करें। वास्तु के हिसाब से ये बिलकुल भी सही नहीं है।

यदि आपने घर में मनी प्लांट लगाया है तो आय दिन उसकी अच्छे से देख रेख करनी चाहिए। समय समय पर मनी प्लांट  को खाद पानी देते रहें।