नई दिल्लीः उत्तर भारत (north india) में मैदानों से लेकर पहाड़ों तक कड़ाके की सर्दी (cold) का सितम जारी है. सर्द हवाओं ने जिंदगी की रफ्तार धीमी कर दी है. आगामी कुछ दिनों में यूपी सहित कई राज्यों में शीतलहर चलने की संभावना जताई गई है. उधर, पहाड़ों पर घनी बर्फबारी (snowfall) होने से कई जगह तापमान माइनस में पहुंच गया है, जिससे लोगों की कंपकंपी बंधी हुई है.

हिमपात होने से हिमाचल प्रदेश और कश्मीर में कई मार्ग बाधित है, जिससे राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. पश्चिमी यूपी में आज दिनभर धूप खिली रही, लेकिन ठंगी हवा ने सर्दी (cold) का एहसास कराया. दक्षिण भारत के कई इलाकों में बादल छाए रहने से बारिश (rain) देखने को मिली है. इस बीच भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) ने देश के कुछ इलाकों में बादलों की गरज के साथ तेज बारिश (rain) होने की संभावना जताई है.

उत्तर-पूर्वी भारत के तमाम इलाकों में घना कोहरे की चेतावनी

मौसम विभाग का अनुमान है कि पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी (snowfall) से मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ेगी. कई राज्यों में घना कोहरा भी छाने का अनुमान है. दिल्ली, यूपी, पंजाब, हरियाणा से लेकर बिहार झारखंड तक घना कोहरा (fog) छा सकता है. आईएमडी (imd) का अनुमान है कि गुरुवार को मेघालय, असम, मिजोरम, मणिपुर में भी सुबह और शाम के समय घना कोहरा (fog) रह सकता है.

जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में बर्फबारी (snowfall) होने की उम्मीद जताई है. हिमाचल और उत्तराखंड में भी बर्फबारी (snowfall) होने की चेतावनी जारी कर दी है. आईएमडी (imd) की मानें तो आगामी दो दिन तक बर्फबारी (snowfall) होने उम्मीद जताई है. जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में शीतलहर भी जारी रह सकती है.

यहां हाड़ कंपाने वाली सर्दी बनेगी आफत

आईएमडी (imd) के अनुसार, कई राज्यों में हाड़ कंपाने वाली सर्दी की चेतावनी जारी कर दी है. उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान में अचानक तापमान गिरने और हवा चलने से और भी सर्दी बढ़ने की संभाना जताई गई है. वहीं, कई राज्यों में अचानक पारा गिरने की संभावना जताई है. तापमान में 3 से 6 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है. वहीं, 16 दिसंबर तक सर्दी में काफी बढ़ोतरी देखने को को मिल सकती है.

इन हिस्सों में होगी तेज बारिश

आईएमडी (imd) के मुताबिक, पश्चिमी हिमालय के पहाड़ी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ बर्फबारी (snowfall) होने की संभावना है. तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तटीय इलाकों से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है. दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक, अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह के साथ केरल में बादलों की गरज के साथ बारिश होने की उम्मीद है. 13 दिसंबर को तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में तेज बारिश हो सकती है. केरल और माहे में भी बारिश की उम्मीद है.