Money Plant Upay: मनी प्लांट के नाम से ही जाहिर है कि धन को बढ़ाने वाला पौधा। इसलिए जो भी अमीर बनना चाहते हैँ या ख्वाइस रखना चाहते हैँ उन्हें मनी प्लांट ( Money Plant) को जरूर खरीदना चाहिए। लेकिन मनी प्लांट को वास्तु शास्त्र के अनुसार ही खरीदें ताकि फायदा हो। जैसे कि इसे किस दिशा कि ओर लगाएं ताकि माँ लक्ष्मी जी कि कृपा प्राप्ति हो धन के देवता कुबेर जी कि कृपा प्राप्त हो।

गलत दिशा में भूल कर भी न रखें इस मनी प्लांट को

गलत दिशा में भूल कर भी मनी प्लांट को नहीं रखना चाहिए। ये कंगाली को बढ़ाने का कार्य करता है। वहीं, माँ लक्ष्मी कि कृपा कि प्राप्ति चाहते हैँ तो हमेशा सही दिशा में ही मनी प्लांट को रखें ताकि सदैव आपको कृपा प्राप्त होती रहे।

मनी प्लांट को रखने कि ये रही उचित दिशा

यदि उचित दिशा में मनी प्लांट को रखा जाता है तो ये घर को धन दौलत से भर देता है। ऐसे घर में कभी भी नकारात्मक ऊर्जा नहीं आती है। यदि वास्तु शास्त्र के मुताबिक मानें तो मनी प्लांट को दक्षिण – पूर्व दिशा कि ओर भी नहीं रखना चाहिए। यहाँ यदि मनी प्लांट को रखा हो तो ये घर में धन दौलत और सुख समृद्धि को भी बढ़ाता है।

घर में इस ओर न रखें मनी प्लांट

वास्तु शास्त्र के अनुसार मानें तो मनी प्लांट को गलती से भी उत्तर पूर्व दिशा कि ओर नहीं रखना चाहिए। उत्तर पूर्व दिशा को ईशान कोण भी कहा जाता है। इस ओर मनी प्लांट रखने से फायदे कि जगह पर कई तरह के नुकसान भी देखने को मिल सकते हैँ।

ज़मीन में न लगाएं मनी प्लांट

घर में पश्चिम और पूर्व दिशा कि ओर मनी प्लांट लगाने से बचना चाहिए। साथ ही ध्यान में रखें कि इसे किसी बर्तन या प्लास्टिक के ढक्क्न में लगाएं। कभी भी मनी प्लांट को जमीन में डायरेक्टली न लगाएं। इससे समृद्धि और धन जीवन में चला जाता है।

मनी प्लांट कि बेल

मनी प्लांट के ऊपर एक और चीज ध्यान में रखने कि सबसे ज्यादा जरूरत होती है कि इसकी बेल को कभी भी नीचे न लटकने दें। इसे किसी वस्तु से बांध दें ताकि ये ऊपर कि ओर बढ़े।