Kitchen Vastu Tips: सनातन धर्म में वास्तु शास्त्र को बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण माना गया है। वास्तु शास्त्र में प्रत्येक चीजों को उपस्थित ढंग से रखने के बारे में कई सारी बातें बताई गई हैँ। जिसका यदि ध्यान रखा जाए तो व्यक्ति को समृद्धि और धन कि प्राप्त होती है। वहीं, खास बात ये भी है कि वास्तु शास्त्र में रसोई को लेकर के भी खूब सारे नियम और कानूनों के बारे में बताया गया है।

ऐसे में जानते हैँ रसोई से जुड़े इन खास वास्तु नियमों के बारे में ये बातें:

इस दिशा कि ओर होनी चाहिए रसोई

घर कि रसोई दक्षिण पूर्व यानि कि अग्नि कोण में होना बहुत ही ज्यादा शुभ माना जाता है। वहीं रसोई असल में ऐसी जगह पर स्थित होनी चाहिए, जहाँ से ये बाहर कि ओर से लोगों को दिखाई न दे। वहीं, ज़ब आप खाना बना रहे हों तो आपका मुख पूर्व दिशा कि ओर होना चाहिए। क्युंकि ये दिशा ग्रहों के राजा भगवान सूरज यानि कि सूर्य देव कि होती है।

जानिए कि किस दिशा कि ओर होनी चाहिए स्लैब

रसोई घर में स्लैब या बर्तन को रखने कि अलमारी को दक्षिण या पश्चिम दिशा कि ओर जरूर होना चाहिए, ये बहुत ही ज्यादा शुभ माना जाता है। वहीं, रसोई में इस्तेमाल किए जाने वाले मसालों और खाद्य पर्दार्थ को उत्तर पश्चिम दिशा कि ओर होना चाहिए। वहीं, ध्यान रखें कि रसोई के रोशन दान या खिड़कियों का होना भी अति आवश्यक होता है, ये बहुत ही ज्यादा अच्छा और शुभ माना जाता है।

रसोई में इस प्रकार से रखें आइटम्स को

जितने भी इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स हैँ जैसे कि मिक्सी, माइक्रोवेव आदि इन्हें घर में दक्षिण पूर्व दिशा कि ओर रख सकते हैँ, ये शुभ माने जाते हैँ। वहीं, जितने भी बर्तन स्टैंड होते हैँ उन्हें पश्चिम दिशा कि ओर रखें। रसोई के उत्तर और पूर्व दिशा में हमेशा हल्का सामान रखना चाहिए, ये शुभ माना जाता है।

इस बातों का भी रखें खास ख्याल

ध्यान में रखें कि रसोई घर के सामने कभी भी वाशरूम न बनवाएं। साथ ही रसोई के जस्ट ऊपर या नीचे भी बाथरूम का होना अच्छा नहीं होता है। वहीं, भोजन कभी भी दक्षिण दिशा कि ओर बैठ कर के नहीं करना चाहिए, इससे माँ अन्न पूर्णा जी क्रोधित हो सकती हैँ। वहीं, गैस से लेकर के रसोई घर कि नियमित रूप से साफ सफाई बिलकुल प्रॉपर तरीके से करना चाहिए।