Bathroom Vastu Tips: आपने भी देखा होगा कि आज के समय लोग अपने घर में एक दम सुन्दर और लक्ज़री तरीके से बाथरूम बनवाते हैँ। ये दिखने में अलग डिज़ाइन और बेहद ख़ूबसूरत शेप के होते हैँ। वहीं, खासतौर पर बाथरूम ऐसी जगह है जहाँ पर लोग वास्तु के ऊपर ध्यान देना भूल जाते हैँ। ऐसे में यहाँ नकारात्मक असर देखने को मिलते हैँ। ऐसे में जानिए कि वास्तु के अनुसार घर में बाथरूम किस ओर होना चाहिए।
बाथरूम से देखने को मिलती है इस तरह कि समस्या
अक्सर ये देखा जाता है कि घर में एक दम से पैसों कि आर्थिक तंगी आना शुरू हो जाती है। वहीं, एक दम से व्यक्ति बीमार हो जाता है। वहीं, ऐसा भी होता है कि धनवान व्यक्ति एक दम से कंगाल हो जाता है या ग़रीबी आ जाती है। तो ऐसे लोगों को बाथरूम में कई तरह के वास्तु दोष देखने को मिल जाते हैँ।
सीधे तौर पर राहु गृह से है टॉयलेट का सम्बन्ध
यदि आपके भी घर में टॉयलेट में गंदगी रहती है तो इससे आपकी जन्म कुंडली खराब हो सकती है। राहु से जुड़ी बीमारियां एक दम से व्यक्ति को लावारिस बना देंगी। एक्सीडेंट होना, बिजनेस में नुकसान होना बहुत ही ज्यादा आम बात हो जाएगी।
ऐसे में ज़ब भी शौचालय का निर्माण करें तो इन वास्तु कि बातों पर दें ध्यान:
इस ओर होनी चाहिए शौचालय कि दिशा
शौचालय को घर के उत्तर पश्चिम दिशा कि ओर होना चाहिए। इसके अलावा दक्षिण पूर्व दिशा कि ओर शौचालय कभी नहीं होना चाहिए।
शौचालय सीट कि होनी चाहिए ये दिशा
शौचालय सीट कि दिशा दक्षिण कि ओर होनी चाहिए। ऐसा माना जाता है कि इस ओर नकारात्मक ऊर्जाओं का वास होता है।
कोशिश करें कि शौचालय के दरवाजे को सदैव बंद करके ही रखें। इसके दरवाजे को कभी भी खुला हुआ नहीं होना चाहिए।
अगर आपको लगता है कि आपके बाथरूम में वास्तु दोष लगा है तो इसमें एक कटोरी नमक को जरूर रखें। ये हर प्रकार के वास्तु दोष को दूर कर देगा।
इसके अलावा एक चम्मच फिटकरी भी हर समस्या को दूर करने में मदद करेगा। ये भी बाथरूम से जुड़े वास्तु दोषों को दूर कर देगा।