नई दिल्लीः पैन कार्ड (Pan Card) एक बहुत ही महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट्स है, जिसके नहीं होने पर तमाम काम अधूरे रह जाते हैं. अपने पैन कार्ड (Pan Card) को आधार कार्ड (Aadhaar Card) से लिंक करवा सकते हैं, जिसके नहीं होने पर दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. सरकार ने पैन कार्ड (Pan Card) को आधार कार्ड (Aadhaar Card) से लिंक कराने के लिए आखिरी तारीख भी निर्धारित कर रखी है.
अगर तय तारीख तक पैन कार्डधारकों (Pan Card) ने लिंक कराने का काम नहीं कराया तो फिर पेनल्टी राशि को बढ़ाने का फैसला लिया जा सकता है. यह फैसला लिया गया तो फिर लोगों के लिए यह बड़ा झटका होगा. आप तय तारीख तक यह काम अवश्यक करवा लें. इसे अपडेट कराने का तरीका भी बहुत आसान है. ऑनलाइन प्रोसेस के जरिए यह काम करवा सकते हैं जो मौका हाथ से ना जाने दें. आपने यह मौका निकाला तो फिर पछतावा करना होगा.
पैन को आधार कार्ड से लिंक कराने की आखिरी तारीख
आयकर विभाग ने पैन को आधार कार्ड से लिंक कराने की आखिरी तारीख निर्धारित कर रखी है. आयकर विभाग की रिपोर्ट की मानें तो लोग अपना पैन आधार कार्ड से 31 दिसंबर तक लिंक करवा सकते हैं. इसके बाद फिर इस प्रोसेस में बदलाव हो सकता है. आयकर विबाग ने अब यह काम कराने के लिए 1 रुपये की फीस निर्धारित कर रखी है.
इससे पहले पैन कार्डधारकों को यह काम कराने के लिए 500 रुपये देने पड़ते थे, जिसे बढ़ाकर कुछ ही दिन बाद दोगुना कर दिया था.आप जनसुविधा केंद्र जाकर समय रहते यह काम करवा सकते हैं. निर्धारित तारीख के बाद आयकर विभाग की तरफ से लेट फीस की राशि में इजाफा भी किया जा सकता है. हालांकि, लेट फीस बढ़ोतरी होगी या नहीं, अभी आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा गया है.
जानिए कैसे करें पैन को आधार से लिंक?
सबसे पहले आपको आयकर ई-फाइलिंग पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट www.incometax.gov.in पर जाकर क्लिक करना होगा.
इसके बाद आपको होमपेज पर, ‘क्विक लिंक्स’ विकल्प पर टैप करना होगा.
इसके बाद लिंक आधार स्टेटस’ विकल्प पर क्लिक करना होगा.
फिर पेज पर अपना पैन और आधार कार्ड नंबर दर्ज करने की जरूरत होगी.
पैन और आधार पहले से लिंक है, तो एक मैसेज दिख जाएगा, कि आपका डॉक्यूमेंट्स लिंक है.
पैन आधार कार्ड से लिंक नहीं तो आपकी स्क्रीन पर “पैन आधार से लिंक नहीं” मैसेज ओपन होगा.
इसके साथ ही वेबसाइट के बाएं हाथ की तरफ क्विक लिंक्स सेक्शन के अंतर्गत ‘लिंक आधार’ विकल्प पर क्लिक करने की जरूरत होगी.
इसके साथ ही विकल्प पर क्लिक करने करना होगा. इसके बाद पेज पर निर्देशित किया जाएगा, जहां अपने पैन और आधार विवरण सहित सभी आवश्यक विवरण भरने की जरूरत होगी.