नई दिल्लीः नवंबर महीने का आखिरी सप्ताह शुरू हो गया है, जिसके बाद अब दिसंबर होगा. किसी भी महीने की पहली तारीख आम लोगों की जेब के हिसाब से बहुत मायने रखती है. अब कयास लगाए जा रहे हैं कि 1 दिसंबर 2024 से सामान्य एलपीजी सिलेंडर के दाम (LPG Cylinder Price) कम हो सकते हैं. अगर ऐसा हुआ तो फिर यह खबर किसी गुड न्यूज की तरह होगी. एलपीजी सिलेंडर की कीमतों (LPG Cylinder Price) में कितनी गिरावट होगी, इस पर तो पत्ता नहीं खोला है.
भारतीय पेट्रोलियम कंपनियां (Indian Petroleum) एलपीजी सिलेंडर के दाम (LPG Cylinder Price) में बंपर गिरावट कर सकती हैं. उम्मीद है कि गैस सिलेंडर के दाम (Gas Cylinder Price) 50 रुपये तक कम हो सकते हैं, जो किसी बड़े तोहफे की तरह होगा. आधिकारिक रूप से तो कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) के दाम का ऐलान नहीं किया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में इस तरह का दावा किया जा रहा है.
कितने रुपये में मिलेगा गैस सिलेंडर?
गैस कंपनियों ने 14 किलो वाले गैस सिलेंडर के प्राइस में 50 रुपये की कटौती की तो फिर ग्राहक सस्ते में खरीदने का काम कर सकते हैं. फिर सिलेंडर मार्केट (Cylinder Market) में करीब पौने आठ सौ रुपये में मिलना शुरू हो जाएगा, जो किसी बड़े तोहफे की तरह होगा. कंपनियां 1 दिसंबर की सुबह को दाम में गिरावट का फैसला ले सकती हैं, जो किसी सुनहरे ऑफर की तरह होगा.
हालांकि, सरकार की तरफ से ऑफिशियली तौर पर तो कुछ नहीं कहा है. मीडिया की खबरों में इस तरह की बातें चल रही हैं. काफी दिनों से घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में स्थिरता देखने को मिल रही है, जहां किसी तरह का बदलाव नहीं हो रहा है.
घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत
मौजूदा समय में राजधानी दिल्ली में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत (LPG Cylinder Price) 803 रुपये चल रही है. पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में गैस सिलेंडर की कीमत 829 रुपये में दर्ज की जा रही हैं. महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में गैस सिलेंडर की कीमत 802.50 रुपये दर्ज की जा रही है.
तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में गैस सिलेंडर के रेट 818.50 रुपये चल रहे हैं, जो किसी बढ़िया ऑफर की तरह है. पीएम उज्जवला योजना से जुड़े लोगों को घरेलू एलपीजी सिलेंडर पर 300 रुपये की सब्सिडी का फायदा दिया जा रहा है. सब्सिडी पर ग्राहक हर महीने एक सिलेंडर की खरीदारी कर सकते हैं.