नई दिल्लीः इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन (Indian Premier League 2025 Mega Auction) के बाद अब सभी टीमें अपने शानदार प्रदर्शन करने पर जोर दे रही हैं. कुछ टीमों के मानना है कि उन्हें कुछ दिग्ज प्लेयर्स का साथ मिला है, जिससे वे खिताब जीतने में कामयाब होंगी. आईपीएल (IPL) में 5 बार खिताब जीत चुकी मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए भी अगला सेशन काफी मत्वूपूर्ण माना जा रहा है.

आईपीएल के 18वें सेशन में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) खिताबी विजेता बन सकती है, क्योंकि टीम के एक तूफानी खिलाड़ी का साथ मिला है. मेगा ऑक्शन 2025 (Mega Auction 2025) की नीलामी में इस बार मुंबई इडियंस (Mumbai Indians) ने दीपक चाहर (Deepak Chahar) को अपने साथ जोड़ने का काम किया है. दीपक चाहर (Deepak Chahar) पिछले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के लिए खेले थे. वे जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के साथ मिलकर मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को चैंपियन बनाने का काम कर सकते हैं. मुंबई इंडियंस ने दीपक चाहर (Deepak Chahar) को मोटी कीमत में खरीदा है.

दीपर चाहर को इतने करोड़ रुपये में खरीदा

पिछले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के लिए खेले दीपक चाहर (Deepak Chahar) को ऑक्शन 2025 में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने तगड़ी बोली लगाई. मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने उन्हेंने 9.25 करोड़ रुपये की बोली लगाकर खरीद लिया. उनका पावर प्ले में काफी शानदार प्रदर्शन रहा है. इसके अलावा एमआई (Mi) ने ट्रेंट बोल्ट को भी खरीदा और अपने पास बॉलिंग आक्रमण को काफी मजबूत कर लिया है.

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indian) के पास पहले से ही जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) जैसे तूफानी गेंदबाज हैं. फिर आईपीएल ऑक्शन 2025 (IPL Auction 2025) में बोली लगाकर दीपक चाहर (Deepak Chahar) और टेंट बोल्ट को अपनी तरफ कर लिया. चारो ही तूफानी गेंदबाज बॉलिंग आक्रमण को मजबूत बनाने का काम करेंगे. इन सभी गेंदबाजो के सामने किसी भी बल्लेबाज के लिए रन बनाना आसान नहीं रहता है.

आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस चैंपनियन बनने के इरादे से उतरेगी. दीपर चाहर ने आईपीएल में अभी तक 81 मुकाबले खेले हैं. उनहोंने 28.84 के औसत से 77 विकेट झटकने में सफलता हासिल की है. इतना ही नहीं दो मैच ऐसे भी रहे, जिन्होंने 44 विकेट भी प्राप्त किए.

मुंबई इंडियंस की टीम इस प्रकार

रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, तिलक वर्मा, ट्रेंट बोल्ट, नमन धीर, रॉबिन मिंज, कर्ण शर्मा, रयान रिकेल्टन, दीपक चाहर, अल्लाह गजांफर, विल जैक्स, अश्विनी कुमार, मिशेल सेंटनर, रीस टॉपले, कृष्णन श्रीजीत, राज अंगद बावा, सत्यनारायण राजू, बेवॉन जैकब्स, अर्जुन तेंदुलकर.