नई दिल्लीः क्या आपको पता है कि हरियाणवी जगत (Haryanvi Indusrty) में अब गोरी नागोरी (Gori Nagori) एक अलग पहचान बनाने वाली क्वीन बनती जा रही हैं. गोरी नागोरी (Gori Nagori) के कहीं भी कार्यक्रम होते हैं तो पहले से ही बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो जाती है. उनकी लोकप्रियता का अंदाजा इससे ही लगा सकते हैं कि गांव से शहरों तक में चाहने वाले बड़ी संख्या में हैं.
आप देख सकते हैं कि गोरी नागोरी (Gori Nagori) का एक और डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में गोरी नागोरी (Gori Nagori) एकदम क्यूट दिख रही हैं, जिनकी चाहत में फैंस कूद-कूदकर लटके-झटकों से पागल और दीवाना बनाती जा रही हैं.
गोरी नागोरी (Gori Nagori) टाइट सूट में एकदम क्यूट दिख रही हैं, जो युवाओं और बूढ़े की चाहत बनी हैं. वयारल हो रहा वीडियो मात्र 2 मिनट 45 सेकेंड का बताया जा रहा है. आपने उनके यूट्यूब वीडियो नहीं देखे तो सच में कछ नहीं देखा.
छम-छम गाने पर गोरी नागोरी का धमाकेदार ढांस
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो एकदम बवाल मचाने का काम करता दिख रहा है. गाने के बोल छम-छम है और गोरी नाोगरी (Gori Nagori) चोली और घाघरे में लाजवाब दिख रही हैं. हाथ में कंगन और चूड़ी भी डाल रखे हैं. गोरी नागोरी (Gori Nagori) के इस वायरल हो रहे वीडियो को 13 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. वीडियो करीब 3 वर्ष पहले अपलोड किया गया है. वीडियो पर अब तक 688 लोग अब तक कमेंट कर चुके हैं. कमेंट में यूजर्स गोरी नगाोरी की तारीख करते नहीं थक रहे हैं.
बिग बॉस के मंच पर भी तहलका मचा चुकी हैं गोरी नागोरी
जानकारी हैरानी होगी कि गोरी नागोरी (Gori Nagori) को इतनी लोकप्रियता ऐसे ही नहीं मिली. वे हरियाणवी मंच के अलावा बिग बॉस के मंच पर भी तहलका मचाने का काम कर चुकी हैं. जब से उन्होंने बॉलीवुड के अभिनेता सलमान के साथ बिग बॉस के मंच पर कदम रखा, तभी से उनकी लोकप्रियता में कई गुना की बढ़ोतरी हुई है. अब तो उन्हें विदेशों में भी काफी लाइक किया जाता है.