IRCTC DOWN: भारतीय रेलवे (Indian Railway) की ऑनलाइन टिकट बुकिंग और कैंसिलेशन सर्विस अचानक ठप हो गई है. सर्विस बंद होने के बाद यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सोमवार सुबह 10 बजे IRCTS की आधिकारिक वेबसाइट ने पूरी तरह से काम करना ही बंद कर दिया है. सोशल मीडिया (Social Media) पर लोग इसे साइबर अटैक भी कह रहे हैं.
IRCTS वेबसाइट बंद होने से उन लोगों को ज्यादा परेशानी हुई, आज आज ही ऑनलाइन टिकट बुकिंग कराना चाहते थे. टिकट बुकिंग कराने के इच्छुक लोग लोग सोशल मीडिया के जरिए इसकी शिकायत कर रहे हैं. हालांकि, रेलवे विभाग की तरफ से अभी आधिकारिक रूप से कुछ भी डिटेल लोगों को साझा नहीं की है.
तत्काल बुकिंग विंडो ओपन होने के साथ IRCTS का सर्वर डाउन दिखा रहा है. इसके साथ ही IRCTC की वेबसाइट पर लॉगइन करने पर Downtime का मैसेज भी दिखा रहा है. इस मैसेज में लिखा कि मैंटिनेंस वर्क के चलते करीब एक घनटा ई-टिकटिंग की सर्विस बंद रहने वाली है.
सोशल मीडिया पर लोग कर रहे शिकयात
पूरी तरह से सर्वर डाउन होने के साथ टिकट कैंसिलेशन, टीडीआर फाइल करने के लिए लोगों को कस्टमर केयर के नंबर पर फोन करने का ईमले को बोला जा रहा है. दरअशल अधिकतर IRCTS का मैंटिनेंस रात के समय होता है. सुबह 10 बजे जैसे ही टिकट बुकिंग का वक्त हुआ तो अचानक सर्वर डाउन होने की सूचना मिली.
सोशल मीडिया पर लोगों को गु्स्सा फूट पड़ा. 10 मिनट में ही सोशल मीडिया पर लोगों ने शिकायतों का अंबार खड़ा कर दिया. तत्काल टिकट कराने वाले लोगों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. इतना ही नहीं निराश लोगों ने रेलवे विभाग की कार्यशैली पर भी बड़े सवाल खड़े करते हुए सवाल पूछे.
लोग बता रहे साइबर हमला
जानकारी के लिए बता दें कि IRCTS की वेबसाइट का अचानक सर्वर डाउन होने से इसे साइबर हमला भी बता रहा हैं. इसकी वजह कि 10 बजे से मैंटिनेंस की बातें हजम नहीं हो पा रही है. अधिकतर 10 बजे ही लोग ऐसी तत्काल के लिए टिकट की बुकिंग कराने का काम किया जाता है. इसके बाद 11 बजे से नॉन एसी कोट की टिकट बुकिंग कराई जाती है. IRCTS की सर्विस ठप होने से यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.