New Year Vastu Tips: नया साल 2025 ( New Year 2025) कि शुरुआत में अब तक कुछ दिन शेष बचे हैँ। नए साल को लेकर के प्रत्येक लोगों के भीतर उत्साह भरा रहता है। हर कोई चाहता है कि नया साल 2025 आर्थिक समृद्धि से भरा हुआ आए। ऐसे में वास्तु शास्त्र में नव वर्ष को लेकर आज हम कुछ आसान से उपाय बताने जा रहे हैँ। इन आसान से उपायों को अपनाने से जीवन में सुख, समृद्धि और सुकून से जीवन भरा रहेगा।
1. वास्तु एक्सपर्ट के अनुसार, नए साल में सुख शांति के लिए घर के ब्रह्मा स्थान पर नित्य दूध केसर मिलाकर छिड़कना चाहिए। इसके साथ ही मुख्य द्वार पर कौड़ियों कि बंदनवार लगाना चाहिए।
2. घर के हर दरवाजे के ऊपर और प्रत्येक दीवार पर गंगा ज़ल एवं स्वास्तिक से ॐ के चिन्ह बनाएं। मान्यता है कि ऐसा करने से जीवन में आर्थिक खुशहाली भी और तररकी भी आती है।
3. ध्यान दें कि ईशान कोण में एक कटोरी पीली सरसों भी जरूर रखें। साथ ही उत्तर दिशा कि ओर एक गमले में स्नेक प्लांट भी लगाएं। वास्तु के अनुसार ऐसा करने से पॉजिटिव ऊर्जा का संचार भी आता है और साथ ही जीवन में खुशहाली भी बढ़ती चली जाती है।
4. आपको उत्तर पूर्व दिशा कि ओर एक मुस्कुराते हुए परिवार के चित्र को जरूर लगाना चाहिए। उत्तर दिशा कि ओर गंगा के घाट में इस चित्र को लगाएं साथ में मोर के पँख को भी लगा दें।
5. अपने बेड रूम में भी एक या दो मोर के पँख को जरूर लगाएं। ये बहुत ही ज्यादा शुभ माना जाता है। प्रतिदिन केसर के तिलक को लगाने से माँ गंगा जी का आशीर्वाद सदैव जीवन भर प्राप्त होता है।
6. नए साल में माँ लक्ष्मी जी कि तस्वीर को अपने घर में जरूर लगाएं। माँ लक्ष्मी जी शुभता का प्रतीक होती हैँ, इनके घर में होने से सदैव आशीर्वाद बना रहता है। वहीं, माँ लक्ष्मी संग गणेश जी कि तस्वीर को भी जरूर लगाना चाहिए। भगवान गणेश जी के आशीर्वाद से जीवन में आने वाली हर दिक्क़तें और समस्याएं दूर हो जाती हैँ। लेकिन ध्यान में रहे कि ये तस्वीर उत्तर दिशा कि ओर ही होनी चाहिए।