नई दिल्लीः अंतर्राष्ट्रीय मार्केट (International Market) में कुछ ऐसी संस्थाएं हैं जिनके माध्यम से पुराने नोट और सिक्कों की बिक्री (Note and Coin) मोटी रकम पर कर सकते हैं. क्या आपको पता है कि अब 100 के नोट (100 ka note) की डिमांड काफी बढ़ी हुई चल रही है. इस नोट के बदले में आराम से 6 लाख रुपये में बिक्री करने सपना साकार कर सकते हैं. 100 के नोट (100 ka note) की बिक्री करना चाहते हैं तो पहले कुछ जरूरी बातों को जानना होगा, जहां किसी तरह की दिक्कत नहीं होने वाली.
100 के नोट (100 ka note) की सेल करने का मौका हाथ से निकाला तो फिर पछतावा करना होगा, क्योंकि बार-बार ऐसे अवसर नहीं आते हैं. तनिक भी आप नोट की सेल (note sell) करने का मौका हाथ से ना जाने दें, जिससे किसी तरह की परेशानी नहीं होने वाली है.
100 का नोट बेचने से पहले जानें शर्तें
वैश्विक बाजार में जिस 100 के नोट (100 ka note) की मांग बढ़ी हुई चल रही है, उसकी पहले कुछ खासियत जान लें. नोट पर आगे की तरफ महात्मा गांधी का चित्र बना होना जरूरी है. इसके अलावा पीछे गुजरात के पतन शहर में बनी रानी की वाव की तस्वीर होनी जरूरी है. दोनों हिस्सों में कई तरह की डिजाइनिंग और ज्यामितीय पैटर्न होने आवश्यक होते हैं.
वहीं, भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नर के हस्ताक्षर भी बने होने जरूरी हैं. इसके साथ ही नोट पर दृष्टिहीनों की सहायता से ब्रेल सुविधा बनी रहती है. इसके सात ही नोट पर सुरक्षा धागा भी बना रहता है. नोट की सेल करने के लिए e-bay वेबसाइट पर सबसे पहले रजिस्ट्रेशन कराएं.
यहां आराम से नोट की फोटो अपलोड कर सकते हैं. फिर आराम से आपसे ग्राहक जुड़ने शुरू हो जाएंगे.आपके पास एक नोट रखा तो 6 लाख और तीन नोट को 18 लाख रुपये में बिक्री कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर
जानकारी के लिए बता दें कि जिस 100 के नोट (100 ka note) की खबर का दावा किया जा रहा है उस खबर को सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट के आधार पर पब्लिश किया गया है. हमारा मकसद 100 के नोट के प्रति भ्रम फैलाना नहीं, बल्कि लोगों जानकारी देना है. वैसे भारतीय रिजर्व बैंक किसी संस्था को नोट बेचने और खरीदने की परमिशन नहीं देता है. इसलिए अगर आप ठगी का शिकार हुए तो फिर स्वयं ही जिम्मेदार होंगे.