नई दिल्लीः नया साल 2025 पीएफ कर्मचारियों (pf employee) के लिए भी बड़ा खास होने जा वाला है. ईपीएफओ (epfo) ने अपने करोड़ों ग्राहकों के लिए दिशा-निर्देश और नीतियों में कुछ बड़े बदलाव करने का ऐलान किया है. ईपीएफओ (epfo) ने जो बड़े बदलाव करने का ऐलान कर चुका है, उनमें अधिकतम 1 जनवरी से लागू होने की उम्मीद लगाई जा रही है.

रिटायरमेंट फंड बॉडी अपने ग्राहकों के लिए कई नई सुविधाएं शुरू करने की तैयारी में लगी हुई है. ईपीएफओ (epfo) के नए नियमों का मकसद PF खाताधारकों को अधिक सुविधा प्रदान करना माना जा रहा है. ईपीएफओ किन नियमों (epfo rule) में बड़े बदलाव करने जा रहा है, यह सब नीचे आर्टिकल में जान सकते हैं. इससे आपका सब असमंजस खत्म होने वाला है.

ATM से पीएफ का पैसा कैसे निकालें?

ईपीएफओ (epfo) की तरफ से पीएफ खाताधारकों को अधिक सुविधा देने के लिए एक एटीएम कार्ड (atm card) जारी करने के दिशा-निर्देश जारी किए है. इससे खाताधारकों को 27/7 फंड विड्रॉल की सुविधा आसानी से मिलेगी. यह एटीएम विड्रॉल (atm withdrawal) की सुविधा वित्तीय साल के पहले महीने से शुरू होने की संभावना जताई जा रही है.

इसके बाद सब्सक्राइबर्स 24 घंटे में कभी भी अपना विड्रॉल करने का काम कर सकते हैं. इससे खाताधारक का काफी समय बचना शुरू हो जाएगा. पीएफ कर्मचारियों को अपना पैसा रिसीव करने में करीब एक सप्ताह से 10 दिन का समय लग जाता है. फिर 24 घंटे में विड्रॉल की सुविधा मिलने लगेगी.

कर्मचारी की योगदान लिमिट में हो सकता परिवर्तन

क्या आपको पता है कि आगामी वर्ष में एक और बड़ा बदलाव होने वाला है. EPF कंट्रीब्यूशन लिमिट में परिवर्तन होने की संभावना है. मौजूदा समय में कर्मचारी मंथली बेसिक सैलरी का 12% EPF अकाउंट (EPF account) में कंट्रीब्यूट करने का काम करते हैं.

सरकार कर्मचारियों को EPFO द्वारा निर्धारित 15,000 रुपये के अलावा उनकी वास्तविक सैलरी के आधार पर कंट्रीब्यूट करने की परमिशन देने पर विचार किया जा रहा है. अगर ईपीएफओ ने ईपीएफ  में अधिक कंट्रीब्यूशन की परमिशन दी तो फिर अधिक फंड तैयार कर सकते हैं.

EPFO आईटी सिस्टम अपग्रेड पर बड़ा अपडेट

जानकर खुशी होगी कि EPFO अपने IT इंफ्रास्ट्रक्चर को अपग्रेड करने का काम कर रहा है. यह पीएफ क्लेम (Pf Claim) करने वालों और बेनिफिशियरी को आसानी से अपनी जमा राशि विड्रॉल करने की परमिशन देने का काम करेगा. उम्मीद है कि अपग्रेड जून 2025 तक पूरा करने का काम किया जाएगा. इसमें एक बार आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर अपग्रेड होने के बाद मेंबर्स के क्लेम पहले के मुकाबले तेजी से सेटल हुआ करेंगे.