नई दिल्लीः रोजगार का मतलब सिर्फ नौकरी ही नहीं होता, ऐसा सरकार भी मानती है. अगर आप बेरोजगारी के प्लेटफॉर्म पर हैं तो फिर चिंता ना करें. हम आपको एक शानदार बिजनेस (Business) के बारे में बताने जा रहे हैं. क्या आपको पता है कि सुपरहिट बिजनेस (Superhit Business) करके आप मंथली मोटी इनकम (Monthly income) करने का सपना साकार कर सकते हैं. आप केले के पाउडर का बिजनेस शुरू करके अमीर बन सकते हैं.

केले की खेती कर आप पाउडर का बिजनेस (Business) भी शुरू कर सकते हैं. इससे आपकी कमाई कई गुना बढ़ जाएगी. बिजनेस शुरू करने के लिए शुरुआत में आपको 10,000-15,000 रुपये की जरूरत पड़ेगी. अगर आप किसी काम की तलाश में हैं तो बिजनेस करने के लिए आपको कुछ जरूरी बातों को समझना पड़ेगा.

केले के पाउडर का बिजनेस बनाएगा अमीर

केले का पाउडर आपकी किस्मत चमकाने के लिए काफी है. पाउडर बनाने के लिए लोगों को दो मशीनों की जरूरत पड़ती है. इसमें पहला Banana Dryer Machine और दूसरा Mixture Machine की जरूरत पड़ने वाली है. आप इन मशीनों को www.indiamart.com वेबसाइट से ऑनलाइन खरीदारी कर सकते हैं. इसके अलावा बाजार से ऑफलाइन तरीके से भी पाउडर बनाने की मशीन खरीदने का काम कर सकते हैं. फिर केले का पाउडर कैसे बनाना है, यह नीचे जान लें.

जानिए कैसे बनाएं केले का पाउडर?

केले का पाउडर बनाने की विधि भी काफी आसान है. इसके लिए सबसे पहले हरे केले के फलों को सोडियम हाइपोक्लोराइट के घोल से साफ करना होगा. इसके बाद हाथ से केले को छीलकर तुरंत साइट्रिक एसिड के घोल में 5 मिनट के लिए डुबोना होगा. फिर फल को काटकर छोटे-छोटे पीस कर लें.

केले के टुकड़े को 60 डिग्री सेल्सियस के तापमान पर हॉट एयर ओवन में सुखाने के लिए 24 घंटे यानी एक दिन रात तक रखा जजाता है. ऐसा करने से केले के पिस पूरी तरह से सूख जाते हैं. जब पूरी तरह केले के पीस सूख जाएं तब इन टुकड़ों को डालकर बारीक पीस लें. यह तब तक पसीना है, जब तक महीन पाउडर न बन जाए.

कितनी होगी इनकम?

केले से तैयार पाउडर हल्के पीले रंग का रहता है. तैयार पाउडर को पॉलीथिन बैग या फिर शीशे की बॉटल में पैक कर सकते हैं. कैले का पाउडर बनाने में लागत भी कम आती है. अगर आप प्रतिदिन 5 किलो पाउडर बनाते हैं तो 3500 से 4500 रुपये तक की इनकम कर सकते हैं.