नई दिल्लीः सोना-चांदी की कीमतों (gold-silver price) में पिछले काफी दिनों से उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी होने से ग्राहकों के चेहरे पर काफी निराशा दिख रही है. कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को भी सोने की कीमतों (gold price) में बंपर उछाल देखा गया. बावजूद इसके फिर भी लोग सोना खरीदारी करना पसंद कर रहे हैं. वैसे भी नया साल 2025 लगने वाला है, जिस मौके पर ग्राहकों की भीड़ देखने को मिल सकती है.

अब नई दरों के बाद सोने की कीमत (gold price) बढ़कर 78,000 रुपये और चांदी की बात करें तो 92,000 के पार पहुंच गई है. ग्राहक बिल्कुल भी सोना खरीदने में समय खराब ना करें, क्योंकि बार-बार ऐसे अवसर नहीं आते हैं. सोना खरीदने में देरी की तो फिर पछतावा करना होगा, क्योंकि यह किसी सुनहरे मौके की तरह होगी. हम आपके नीचे कुछ शहरों में सोने की कीमतें (gold price) बताने जा रहे हैं.

18 कैरेट वाले गोल्ड की कीमत

दिल्ली सरर्राफा बाजार (delhi sarrafa bazaar) में सोने की कीमतें (gold price) 58,620 रुपये रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज की जा रही है. इसके अलावा पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में सोने का प्राइस 58,500 रुपये प्रति तोला पर है.

इंदौर और भोपाल में सोने की कीमत बढ़कर 58,540 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज की जा रही है. चेन्नई की बात करें तो सोने की कीमत 59,050 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज की जा रही है.

मार्केट में जानिए 22 कैरेट गोल्ड की कीमत

एमपी की राजधानी भोपाल और इंदौर में 22 कैरेट गोल्ड की कीमत (gold price) 71,550 रुपये प्रति तोला पर दर्ज की जा रही है. जयपुर में लखनऊ, दिल्ली में सोने की कीमत  (gold price) 71, 650 रुपये प्रति तोला पर दर्ज की गई.

हैदराबाद, केरल और कोलकाता में सोने के रेट (gold price) 71,500 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज किए गए.

जानिए 24 कैरेट गोल्ड का रेट

भोपाल और इंदौर में 24 कैरेट वाले गोल्ड की कीमत (gold price) बढ़कर 78,050 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज की गई. दिल्ली, जयपुर, लखनऊ और चंडीगढ़ में सोने की कीमत (gold price) बढ़कर 78,150 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज की गई. हैदराबाद, बैंगलुरू और मुंबई में सोने की कीमत 78, 000 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज की गई. चेन्नई में 24 कैरेट की कीमत बढ़कर 78,000 रुपये पर ट्रेंड करती दिखी.

घर में असली-नकली सोने की पहचान कैसे करें?

आपके द्वारा खरीदे गए सोने के रंग में किसी तरह का बदलाव नहीं होता है तो वह शुद्ध धातु है. नकली सोना विनेगर के संपर्क में आते ही ब्लैक हो जाता है. सोने को चुंबक पर लगाएं, अगर वह नहीं चिपके तो समझो असली है. अगर चुंबक से चिपक जाए तो सोना पूरी तरह से नकली है.