नई दिल्लीः भारत के अधिकतर हिस्सों में मौसम का मिजाज तेजी से रंग बदलता दिख रहा है. पश्चिमी यूपी और दिल्ली एनसीआर में बारिश होने से शीतलहर का प्रचंड रूप देखने को मिल रहा है. ठंडी हवा ने बाहर निकलना भी दुश्वार कर दिया है. लोग अलाव जलाकर ही हीटर जैसी सुविधाओं से ठंड से लड़ रह हैं. पहाड़ों पर भी घनी बर्फबारी (snowfall) होने से तापमान माइनस में चला गया है.

हिमपात की वजह से कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल में कई मार्ग भी बंद हैं, जिससे राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आने वाले दिनों में बर्फबारी (snowfall) और भी बढ़ सकती है. मैदानी भागों के तमाम इलाकों में तेज बारिश (rain) के साथ ओलावृष्टि का खतरा मंडरा रहा है. आईएमडी (imd) ने कई जगह बर्फबारी व बारिश (snowfall and rain) होने की संभावना जताई है.

5 दिन कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?

आईएमडी (imd) की मानें तो राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और इससे भिड़े नोएडा में भी बारिश होने की संभावना जताई है. यहां आगामी 5 दिन तक के लिए ऑरेंज अलर्ट (orange alert) भी जारी कर दिया गया है. शनिवार और रविवार को बारिश (rain) होने का येलो अलर्ट (yellow aler) भी जारी किया गया है. एमपी और राजस्थान, उत्तर प्रदेश में भी बारिश होने की संभावना जताई है. कई जगह ओलावृष्टि की चेतावनी जारी कर दी है.

इसके साथ ही तीनों पहाड़ी राज्यों हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर में भारी बर्फबारी (snowfall) का दौर देखने को मिल सकता है. आईएमडी के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के चलते निचले क्षोभमंडल स्तर पर उत्तरी छत्तीसगढ़ के ऊपर पूर्वी हवाओं के साथ सर्दी का स्तर भी बढ़ सकता है. उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में आंधी तूफान के साथ बारिश (rain) होने की संभावना जताई है. यहां बिजली भी गिरने की उम्मीद जताई गई है.

यहां चलेगी 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की हवा

भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) के अुसार, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर में बारिश के साथ बर्फबारी (rain and snowfall) देखने को मिल सकती है. पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में आज और कल बिजली गिरने की संभावना जताई है. यहां बादलों की गरज के साथ बारिश भी हो सकती है. वहीं, हवा की रफ्तार 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की उम्मीद है. वहीं, राजस्थान और पश्चिमी मध्य प्रदेश में आंधी, बिजली और तेज़ हवाओं के साथ छिटपुट बारिश देखने को मिल सकती है.