नई दिल्लीः दिल्ली-एनसीआर और पश्चिमी यूपी व उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में जगह-जगह बारिश (Rain) हो रही है. शुक्रवार दिन में कई जगह बारिश (Rain) होने से सर्दी का स्तर भी काफी बढ़ गया है. ठंगी हवा ने तो लोगों का जीना ही हराम करके रख दिया है.राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश (Rain) होने से कड़ाके की सर्दी भी काफी बढ़ गई है. उत्तर प्रदेश में कई जिलों में बूंदबांदी दर्ज की गई है.

अभी भी तमाम जगह बादलों ने डेरा जमा रखा है, जहां बारिश (Rain) भी हो रही है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ी हिस्सों में बर्फबारी (Snowfall) होने से कई मार्ग भी बंद पड़े हैं, जिससे यातायात बाधित हो रही है. कश्मीर में भी खून जमाने वाली सर्दी का सितम जारी है. इस बीच भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) ने देस के अधिकतर इलाकों में तेज बारिश (Rain) होने की संभावना जताई है.

यूपी के इन हिस्सों में बारिश की चेतावनी

भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट (Rain Yellow Alert) जारी कर दिया है. आईएमडी (IMD) के अनुसार बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, लखीमपुर खीरी, हरदोई, फरुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात और कानपुर नगर में बारिश (Rain) होने की संभावना जताई है. इसके सथ ही सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़ और गौतम बुद्ध नगर में भी बारिश (Rain) देखने को मिल सकती है.

बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा और आगरा में भी बारिश का येलो अलर्ट (Rain Yellow Alert) जारी कर दिया है. फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली और पीलीभीत में भी बादलों की गरज के साथ बारिश (Rain) हो सकती है. 29 तिसंबर को भी गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज और सिद्धार्थनगर में बारिश (Rain) हो सकती है. बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी और सीतापुर में तेज बारिश (Rain) का दौर जारी रह सकता है.

यहां कैसा रहेगा मौसम का हाल?

आईएमडी (IMD) के अनुसार, पंजाब, हरियाणा और उत्तर भारत के कई हिस्सों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. हिमाचल प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में शीतलहर की स्थिति बनी रहने की उम्मीद जताई है. राजस्थान, महाराष्ट्र और तमिलनाडु जैसे इलाकों में तापमान में थोड़ी-बहुत बढ़ोतरी देखने को को मिल सकती है. वहीं, नए साल में प्रवेश करते हुए, दूसरे सप्ताह में पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में हल्की से मध्यम बर्फबारी (Snowfall) का दौर जारी रहने की संभावना जताई है.